Noida सेक्टर 22 में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, बरसात के बीच उमड़ा लोगों का उत्साह

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Free health camp organized in Noida Sector 22; enthusiastic turnout despite the rainy weather IMAGE CREDIT TO NGO pahachan

नोएडा (शिखर समाचार)
सेक्टर-22 आरडब्ल्यूए की ओर से रविवार को एफ ब्लॉक कम्युनिटी सेंटर (बरात घर) में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में स्थानीय निवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रयाग हॉस्पिटल और पहचान एनजीओ के सहयोग से हुए इस शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न जांच सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। बरसात का मौसम होने के बावजूद करीब 60 लोगों ने पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और चिकित्सकों से परामर्श लिया।

सेक्टर-22 में स्वास्थ्य शिविर की सफल पहल, बरसात में भी 60 से अधिक लोगों ने कराई जांच और लिया परामर्श

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-modinagar-rob-work-started-raj-chauraha/1295446/

शिविर में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, बोन मिनरल डेंसिटी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, वजन व बीएमआई जांच, डेंटल चेकअप और कई तरह के लैब टेस्ट कराए गए। विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. आलोक पांडे, डॉ. अबिद अली, डॉ. प्रीति, डॉ. विकास मौर्या, शाहिद और सुश्री रानी झा मौजूद रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की जांच कर उपचार संबंधी सुझाव दिए।

मुख्य अतिथि के तौर पर चौकी इंचार्ज विकास राणा शामिल हुए। उनके साथ सब इंस्पेक्टर विकल चौधरी, नरदेव और वीरेन्द्र ने भी उपस्थित होकर शिविर का निरीक्षण किया। मौके पर विकास राणा ने कहा कि सेक्टर-22 निवासियों की यह पहल समाजहित में सराहनीय है। हर वर्ग को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

आरडब्ल्यूए और एनजीओ ‘पहचान’ की टीम ने निभाई अहम भूमिका, समर्पण और सहयोग से सफल रहा स्वास्थ्य शिविर

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vijayanagar-police-recovered-lakhs-lost-to-cyber-fraud/

कार्यक्रम को सफल बनाने में आरडब्ल्यूए सेक्टर-22 के संरक्षक पं. रवि शर्मा, अध्यक्ष मदन शर्मा, लक्ष्मण दसमाना, रविन्द्र शेखावत, रवि विश्वकर्मा, सदाव खान, पवन शर्मा, डी के कटोच, अरुणांचलम और डॉ. विपुल राय सहित अनेक सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।

शिविर के सुचारु संचालन में पहचान एनजीओ की टीम भी पूरे समर्पण के साथ जुटी रही। अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह और महासचिव पवन शर्मा के नेतृत्व में नीलेश सिंह, अंकित शर्मा, निखिल मिश्रा, अजय कुमार, मनोज पपने, शुभम शर्मा, मनीषा शर्मा, अदिति शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया। इसके साथ ही इंटर्न छात्र देवांश चौहान, अर्श राज़ी, समृद्ध दत्ता, रणवीर तरार, संजीव राय और सुहानी भी अपनी सेवाओं से जुड़े रहे। स्थानीय निवासियों का कहना था कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर न केवल जांच की सुविधा देते हैं बल्कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं। सामुदायिक एकजुटता और चिकित्सकों के समर्पण से यह शिविर क्षेत्र में सफल पहल साबित हुआ।

Share This Article
Leave a comment