ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
सेहत को प्राथमिकता देते हुए ओमैक्स पाम ग्रीन्स सेक्टर एमयू ग्रेटर नोएडा में अब लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि अब उन्हीं के परिसर में फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के सहयोग से अत्याधुनिक चिकित्सा कक्ष की सुविधा शुरू हो गई है। इस चिकित्सा कक्ष का विधिवत उद्घाटन फोर्टिस के फ़ैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रवीन कुमार और ओमैक्स पाम ग्रीन्स एओए के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।
इस पहल को सोसायटीवासियों ने एक दूरदर्शी कदम बताया और बड़ी संख्या में लोग उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। अब इस परिसर के निवासी सप्ताह में एक दिन विशेषज्ञ डॉक्टर से ओपीडी परामर्श, रोज़ाना नर्सिंग सहयोग, ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर जैसी जांच और जरूरत पड़ने पर तुरंत एम्बुलेंस सेवा प्राप्त कर सकेंगे।
“ओमैक्स पाम ग्रीन्स में स्वास्थ्य की नई उम्मीद!”
इस मौके पर ओमैक्स पाम ग्रीन्स एओए के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य सर्वोपरि है और यह चिकित्सा कक्ष हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं। अब छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अस्पताल भागने की मजबूरी नहीं रहेगी।
कार्यक्रम में एओए की उपाध्यक्षा नीतू वर्मा, सचिव निखिल वकील, कोषाध्यक्ष मुकेश कुलहरी सहित कार्यकारिणी सदस्य शरद जैन, पंकज बीर, भारत द्विवेदी, विनय शर्मा और संजय वर्मा ने भी भाग लिया।
Subheading suggestion:
“फोर्टिस की प्रतिबद्धता: विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा अब आपके करीब”
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/job-fair-organized-at-iti-sector-31-in-noida/
फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के फ़ैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रवीन कुमार ने इस पहल को समाज के प्रति अस्पताल की प्रतिबद्धता बताया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि शहर की हर बड़ी सोसाइटी तक विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें। यह चिकित्सा कक्ष लोगों को नियमित देखभाल और आपात स्थितियों में त्वरित राहत देने का माध्यम बनेगा।
यह पहल न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि समाज को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी। ओमैक्स पाम ग्रीन्स में स्वास्थ्य सुविधाओं की यह सीधी पहुंच अब अन्य सोसाइटियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बन सकती है