ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
जिला खेल कार्यालय गौतम बुद्ध नगर की ओर से सोमवार को आयोजित फुटबॉल और हॉकी ट्रायल में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा-2 ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय समन्वय सब जूनियर फुटबॉल बालक प्रतियोगिता तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के लिए ट्रायल सम्पन्न कराए गए।
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन: मंडल स्तर पर फुटबॉल और हॉकी टीमों में हुई मजबूती
वरिष्ठ प्रशिक्षक डॉ. परवेज अली ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया बेहद प्रतिस्पर्धी रही और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। फुटबॉल वर्ग में सुमित, युवान, अथर पुंडीर, वंश, यश त्यागी, आरव चौधरी, आर्यमन सिंह, यावर हबीब, अयान राय, आकाश, आरव सेशन और अरुण सेशन को मंडल स्तर के लिए चुना गया है। वहीं हॉकी में शिवम रावल, सुमित, लक्ष्य शर्मा, रुद्रांश भाटी, जितेश कुमार, शौर्य शर्मा, आर्यन सिंह और उज्जवल चौहान का चयन किया गया।
मंडल स्तर की तैयारियां जोरों पर: फुटबॉल और हॉकी खिलाड़ियों के ट्रायल की तारीखें तय
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dr-kamal-bhambri-appointed-youth-chief/
आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ी पूरी तैयारी में जुटे हैं। फुटबॉल खिलाड़ियों का ट्रायल 26 अगस्त को मेरठ के तोपखाना ग्राउंड में आयोजित होगा, जबकि हॉकी खिलाड़ियों का ट्रायल 27 अगस्त को मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में होगा। फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन जिला सचिव वाजिद अली और हॉकी खिलाड़ियों का चयन नीरज ने किया। खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के परिजनों में चयन की खबर से उत्साह है। अब सबकी निगाहें मंडल स्तर पर होने वाले मुकाबलों पर टिकी हैं, जहां जिले के ये युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
