हापुड़ (शिखर समाचार)
हापुड़ देहात क्षेत्र में त्योहारों की रौनक से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नर्वदा फूड प्रोडक्ट पर छापेमारी की। इस दौरान फैक्ट्री में ढाई सौ ड्रम में रखा सड़ा-गला और एक्सपायरी अचार जब्त कर सील कर दिया गया। बरामद अचार की कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई है, जिससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग का एक्शन: हापुड़ में एक्सपायरी अचार पर मारा छापा, फैक्ट्री सील
मिली जानकारी के अनुसार, हापुड़ के पटना मोड़ के पास स्थित नर्वदा फूड प्रोडक्ट पर गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अचानक निरीक्षण किया। टीम ने फैक्ट्री में रखे पुराने व एक्सपायरी अचार को कब्जे में लेकर पूरी तरह से सील कर दिया।
इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज, खाद्य निरीक्षक आरपी गुप्ता, खाद्य निरीक्षक आरपी गंगवार और खाद्य निरीक्षक साहिस्ता सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। विभाग ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित व ताजगी भरे खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सकें।

इस कदम से फैक्ट्री में कामकाज में ब्रेक लग गया और अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह का मिलावटी व एक्सपायरी उत्पाद बाजार में न पहुंचे।