सगाई समारोह में खाने के विवाद ने भड़काया तनाव, लड़के पक्ष ने बारात लाने से किया इंकार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Food Dispute at Engagement Ceremony Sparks Tension; Groom’s Side Refuses to Bring the Baraat IMAGE CREDIT TO REPORTER

हापुड़ (शिखर समाचार) गोंदी सलाई गांव में आयोजित सगाई समारोह में खाने को लेकर हुए विवाद ने माहौल को उग्र कर दिया। अब्दुल जब्बार की बेटी इकरा परवीन की सगाई 17 अक्टूबर को अहमद अठसैनी गांव के लड़के से तय थी, लेकिन समारोह में लड़के पक्ष के लोग थाली में मटन बिरयानी और मछली फ्राई न मिलने से खफा हो गए और बारात लाने से साफ इंकार कर दिया।

मटन बिरयानी की कमी ने तोड़ी रिश्तों की डोर, सगाई में तनाव का साया

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-passenger-s-bag-stolen-in-ghaziabad-roadways-bus-laptop-and-important-documents-missing-201759758166415.html

सूत्रों के अनुसार लड़के पक्ष के लगभग 40 सदस्य रात को लाल खत और सगाई के सिलसिले में पहुंचे। प्रारंभ में नाश्ते में हल्की बहस हुई, लेकिन जैसे ही मुख्य थाली में मटन बिरयानी और मछली फ्राई नहीं आई, माहौल तनावपूर्ण हो गया। लड़के पक्ष ने नाराजगी जताते हुए बारात लाने से मना कर दिया और रिश्ते को तोड़ने की धमकी तक दे डाली।

लड़की पक्ष ने बताया कि लड़के वालों ने पहले ही कई मांगें रखी थीं। बुलेट बाइक और स्कॉर्पियो जैसी बड़ी मांगें पूरी कर दी गई थीं, लेकिन खाने के मामूली मुद्दे ने सब उलट-पुलट कर दिया। फैसल चौधरी ने कहा कि हमने उनकी अधिकतर मांगें मान ली थीं, लेकिन खाने की यह छोटी-सी बात इतनी बड़ी समस्या बन गई कि रिश्ते पर संकट मंडराने लगा।

भोजन विवाद से तनाव, थाना हापुड़ देहात ने तुरंत संभाला मामला

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/two-police-officers-have-been-arrested/

विवाद बढ़ते देख लड़की पक्ष ने तुरंत थाना हापुड़ देहात को सूचना दी। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर के अठसैनी गांव से आए लोग खाने को लेकर भड़क गए। हमने दोनों पक्षों की बात सुनी है और मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस की मौजूदगी में बातचीत हुई, लेकिन शादी के केवल 10 दिन पहले इस सगाई विवाद ने परिवारों के बीच खाई बढ़ा दी है। फिलहाल शादी के निर्णय को लेकर स्थिति अनिश्चित बनी हुई है और मामले का हल अभी तय होना बाकी है।

Share This Article
Leave a comment