प्रेमी छिन जाने की आशंका ने बनाई प्रेमिका को हत्यारी, बेटी-भतीजे और सहेली संग रची खौफनाक साज़िश

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Fear of Losing Lover Turns Girlfriend into Killer: Daughter, Nephew, and Friend Join in Sinister Conspiracy IMAGE CREDIT TO POLICE

हापुड़ (शिखर समाचार)
धौलाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों और विश्वास दोनों को शर्मसार कर दिया। तीन दिन पहले गांव नंगला उदयरामपुर के जंगल में मिली महिला की लाश के राज़ से आखिरकार पर्दा उठ गया है। पुलिस ने खुलासा किया कि यह हत्या किसी लूटपाट या दुश्मनी का नतीजा नहीं बल्कि जलन और प्रेम प्रसंग की खतरनाक परिणति थी। इस जघन्य अपराध में एक महिला ने अपनी बेटी, भतीजे और सहेली तक को शामिल कर लिया।

इस तरह हुआ मामला उजागर

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-over-2100-children-in-ghaziabad-denied-admission-under-rte-act-due-to-department-negligence-201756562347658.html

26 अगस्त की सुबह ग्रामीणों ने जंगल में एक महिला का शव देखा। गले पर गहरे निशान थे, जिससे साफ था कि मौत गला दबाकर दी गई है। शव की पहचान अलीगढ़ जिले के अतरौली की रहने वाली 40 वर्षीय सुशीला के रूप में हुई, जो गाजियाबाद के सुदामापुरी में रहकर घर-घर काम करती थी।

पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो मामला धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग की तरफ मुड़ गया। जांच में सामने आया कि सुशीला का रिश्ता जेवर जट्टा गांव निवासी गौरव नाम के युवक से था। गौरव पिछले पांच साल से बुलंदशहर की बबली नामक महिला के साथ रह रहा था। मगर बीते एक साल में गौरव और सुशीला की नज़दीकियां बढ़ीं तो बबली का पारा चढ़ गया। कई बार दोनों महिलाओं के बीच हाथापाई तक हुई, लेकिन बबली का शक और गुस्सा थमने वाला नहीं था।

हत्या की रात रची गई साजिश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/relief-reaches-flood-victims-in-garhwal/

गौरव को खो देने के डर ने बबली को हैवान बना दिया। उसने सुशीला को खत्म करने का मन बना लिया। अकेले दम पर हत्या करना उसके लिए आसान नहीं था, इसलिए उसने अपनी बेटी सपना, भतीजे विपिन और सहेली सुमन को भी इसमें शामिल कर लिया।

26 अगस्त की रात सुशीला को बहाने से रेलवे क्रॉसिंग पर बुलाया गया। वहां पहले से मौजूद सपना, विपिन और सुमन के साथ मिलकर बबली ने उसे पिकअप गाड़ी में बैठाया। गाड़ी सुनसान जंगल की ओर मोड़ी गई, जहां पहुंचकर तीनों महिलाओं ने मिलकर रस्सी से सुशीला का गला दबा दिया। मौत की पुष्टि होते ही शव को जंगल में फेंक दिया गया और सभी फरार हो गए।

तकनीकी सर्विलांस ने पकड़े कातिल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/operation-langda-shalimar-garden-police/

एसपी हापुड़ कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शव मिलने के बाद पुलिस ने हर पहलू से जांच शुरू की। कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना ने मामले का धागा पुलिस के हाथ में थमा दिया। छापेमारी कर बबली, उसकी बेटी सपना, सहेली सुमन और भतीजे विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

ईर्ष्या बनी खून की वजह

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/retirement-ceremony-at-meerut-range-office/

पुलिस के अनुसार पूरा हत्याकांड ईर्ष्या और प्रेम प्रसंग का परिणाम है। बबली को लग रहा था कि सुशीला उसकी जिंदगी से गौरव को छीन लेगी। इसी डर ने उसे इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने अपने ही खून और दोस्तों का सहारा लेकर सुशीला की जान ले ली।

Share This Article
Leave a comment