PRIME MINISTER की डिजिटल सौगात से झूमे किसान, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में दिखा कृषि नवाचार का संगम

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Farmers rejoiced with the Prime Minister's digital gift IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
देश के अन्नदाताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर सीधी राहत दी है। शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त वर्चुअल माध्यम से जारी करते हुए उन्होंने करोड़ों किसानों के खातों में 2,000 रुपये की धनराशि स्थानांतरित की। यह ऐलान केवल आर्थिक सहायता का माध्यम नहीं रहा, बल्कि किसानों को नई ऊर्जा, नया भरोसा और आधुनिक कृषि की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाने का संकेत भी बना।

गौतमबुद्ध नगर में प्रधानमंत्री के संबोधन का सामूहिक लाइव दर्शक कार्यक्रम

ALSO READ:https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/ghaziabad/ghaziabad-brother-sister-suicide-case-mother-also-died-by-consuming-poison-aunt-raised-sisters-son-and-daughter/articleshow/123061855.cms

इस ऐतिहासिक घड़ी को जनपद गौतमबुद्ध नगर ने भी जीवंत रूप में अनुभव किया। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसानों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सीधा प्रसारण के ज़रिए देखा और सुना। कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उनके साथ मंच पर विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, ब्लॉक प्रमुख विजेंद्र भाटी, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे, और इफको प्रबंधक भूपेंद्र चौधरी समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम केवल भाषण तक सीमित नहीं रहा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मोटे अनाजों की खेती, पर्यावरणीय अनुकूल तकनीक, जैविक कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और कृषि उपकरणों से जुड़ी संस्थाओं ने अपने स्टॉल्स लगाए। किसानों को पर विशेषज्ञों से परामर्श लेने का अवसर भी मिला।

कृषि यंत्रीकरण योजना के लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाबियां और सम्मान प्रदान

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/congress-workers-in-ghaziabad/

कार्यक्रम में कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को ट्रैक्टर की प्रतीकात्मक चाबियां सांसद डॉ. शर्मा ने सौंपीं। इसके अलावा, सॉइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री किसान योजना के प्रमाणपत्र, तथा प्रगतिशील किसानों को सम्मान पत्र वितरित किए गए। सैकड़ों किसानों ने इस मौके पर अपनी उपस्थिति दर्ज की, योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और कई ने अपनी समस्याएं भी विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका त्वरित समाधान किया गया।

कृषि विभाग की ओर से की गई व्यवस्था ने कार्यक्रम को व्यवस्थित और किसानोन्मुखी बनाया। बैठने, जलपान और सहायता काउंटर जैसी सभी सुविधाएं समुचित रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम के समापन पर जिला प्रशासन और कृषि विभाग ने सभी आगंतुकों, किसानों और अधिकारियों का आभार प्रकट किया।

यह आयोजन न केवल किसानों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्पद रहा, बल्कि तकनीकी जानकारी और सरकारी योजनाओं की जानकारी का संपूर्ण मेल था। इससे किसानों को न केवल राहत मिली, बल्कि एक नयी सोच और दिशा भी मिली आत्मनिर्भर खेत, समृद्ध किसान।

Share This Article
Leave a comment