रबूपुरा/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
यमुना एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट के कारण प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) ने बड़ा कदम उठाया है। संगठन ने मंगलवार को रबूपुरा क्षेत्र के गांव रौनिजा में अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी। किसानों और महिलाओं की भारी भागीदारी के साथ शुरू हुए इस आंदोलन का स्वरूप दिन-ब-दिन व्यापक होता जा रहा है।
भाकियू (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों का धरना जारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्रभावित किसानों की मांगें अडिग
भाकियू (लोकशक्ति) के पदाधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांगों को मान नहीं लेती। संगठन ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर हाल ही में हुई महापंचायत में जो निर्णय लिए थे, उन्हीं के क्रम में इस धरने की रूपरेखा तय की थी।
धरने में भाग ले रहे किसानों का कहना है कि वर्षों से उनकी समस्याएं अनसुनी की जा रही हैं। अब वे चुप बैठने वाले नहीं हैं। उनकी मुख्य मांगों में यमुना एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों को आवासीय भूखंड, अतिरिक्त मुआवज़ा, बैकलीज शिफ्टिंग, जल संकट का समाधान, और जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित क्षेत्रों के उचित पुनर्वास शामिल हैं।
ग्रामीण और महिलाएं धरना स्थल पर जुटीं, भाकियू ने शांतिपूर्ण आंदोलन का दिया संकेत
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mass-transfers-of-officers-in-up/
धरना स्थल पर लगातार ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। खास बात यह है कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस धरने में शामिल हो रही हैं, जिनमें बिजनवती, कुमरवती, बिमला, ओमवती, सुहागवती, कमलेश, अनिता आदि प्रमुख हैं। वहीं संगठन के प्रमुख प्रतिनिधियों में श्यौराज सिंह, राकेंद्र मलिक, सहदेव मलिक, गज़ब सिंह, महेंद्र रावत आदि किसानों के साथ पूरी मजबूती से खड़े दिखाई दिए।
संगठन ने साफ कहा है कि धरने का स्वरूप फिलहाल शांतिपूर्ण है, लेकिन अगर प्रशासन ने मांगों की अनदेखी की, तो यह आंदोलन आने वाले दिनों में और तेज हो सकता है। यह सिर्फ धरना नहीं, बल्कि किसानों के हक की लड़ाई है जो अब रुकने वाली नहीं।