ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
जनपद के किसानों की खेती से जुड़ी परेशानियों को सुनने और उनके समाधान के लिए प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को आयोजित किए जाने वाले किसान दिवस के अंतर्गत आज विकास भवन के सभागार में विशेष बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी ने की। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आए कृषकों ने अपनी व्यावहारिक समस्याएं खुलकर रखीं, जिन पर संबंधित विभागों द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई।
किसान दिवस पर कृषि विभाग की पहल: पंजीकरण व्यवस्था और जलभराव समस्याओं का समाधान
किसान दिवस के अवसर पर कृषि विभाग की ओर से किसान पंजीकरण व्यवस्था को लेकर किसानों को जागरूक किया गया और इसके लाभों की जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सहकारी समितियों पर उर्वरक, विशेषकर यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही खण्डेरा और छौलस सहित अन्य गांवों में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सिंचाई विभाग को आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए गए।
जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को जानकारी दी कि जनपद में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता बनी हुई है। वर्तमान में बिक्री केंद्रों पर लगभग तीन हजार पांच सौ नब्बे मीट्रिक टन यूरिया मौजूद है और आने वाले समय में किसी प्रकार की कमी नहीं होने का आश्वासन भी दिया गया।

इस किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा, कृषि, उद्यान, मत्स्य, दुग्ध उत्पादन, पशुपालन सहित कृषि क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही कृषि बीमा से संबंधित विषयों पर जानकारी देने के लिए बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान किसानों की किसान पंजीकरण और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।
कार्यक्रम के समापन पर उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने उपस्थित सभी किसानों, अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की।
