हापुड़ (शिखर समाचार) थाना पिलखुवा क्षेत्र में झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं को बहकाने वाले एक फर्जी तांत्रिक की करतूत सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर इलाज का झांसा देकर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने और विरोध पर धमकी देने का गंभीर आरोप है।
इलाज के बहाने तांत्रिक की दरिंदगी— धमकियों के साए में सहमी रही पीड़िता की दास्तान
पीड़िता के अनुसार वह 29 नवंबर की रात सिरदर्द की परेशानी के चलते अपनी बच्ची के साथ पिलखुवा क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में रहने वाले तांत्रिक रहीस के पास पहुंची थी। तांत्रिक ने महिला को अंदर बुला लिया जबकि बच्ची बाहर बैठी रही। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने इलाज के बहाने महिला के साथ अशोभनीय हरकतें कीं। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे डराया-धमकाया और कहा कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसके पति को गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा।
डरी-सहमी पीड़िता उस समय कुछ नहीं बोली। अगले दिन जब उसका पति घर लौटा तब उसने पूरी घटना की जानकारी पति को दी। सामाजिक बदनामी और लोक-लाज के डर से वह कुछ दिन तक चुप रही, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाकर पति के साथ कोतवाली पहुंची और पूरे मामले की तहरीर दी।
शिकायत मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस— ढोंगी तांत्रिक हिरासत में, लोगों से सतर्क रहने की अपील
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/deputy-chief-minister-brajesh-pathak-arrived/
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक श्योपाल सिंह ने बताया कि आरोपी तांत्रिक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे ढोंगी तांत्रिकों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। लोग फर्जी तांत्रिकों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
