ITS डेंटल कॉलेज में मुस्कान से सजे चेहरे, नि:शुल्क डेन्चर शिविर बना सौगात बुजुर्गों के लिए

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Faces filled with smiles at ITS Dental College. Image credit to ITS college

मुरादनगर (शिखर समाचार) बुजुर्गों की मुस्कान में नई चमक भरने के उद्देश्य से ITS Dental College ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुस्कान : एक पहल तक पहुंचने के लिए कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क डेन्चर शिविर का आयोजन किया। प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग के सहयोग से संचालित इस शिविर में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से पहुंचे बुजुर्गों की मौखिक स्वास्थ्य जांच की गई और 82 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क कृत्रिम दांत (डेन्चर) प्रदान किए गए।

डेन्चर के साथ दी गई मौखिक स्वच्छता की जानकारी

ALSO READ:https://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-ncr-delhi-book-fair-2025-inauguration-crime-updates-and-more-24005527.html

शिविर के दौरान केवल डेन्चर ही नहीं दिए गए, बल्कि मरीजों को दांतों की देखभाल, कृत्रिम दांतों की सफाई के उपाय और मौखिक स्वच्छता की जानकारी भी दी गई। आयोजकों ने मरीजों की सहूलियत का भी विशेष ख्याल रखा, जिसके तहत उन्हें मुफ्त भोजन और परिवहन की सुविधा भी मुहैया कराई गई।

मुस्कान लौटाने वाली पहल के लिए बुजुर्गों ने जताया आभार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/acp-srivastava-distribute-helmet-in-kaushambi/

इस मानवीय प्रयास में संस्थान के डायरेक्टर-प्रिंसिपल डॉ. देवी चरण शेट्टी, डीन, विभागाध्यक्ष और प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग की टीम सक्रिय रूप से मौजूद रही। बुजुर्गों ने दिल से संस्थान के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा और वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल उनके लिए केवल उपचार नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और मुस्कान लौटाने जैसी रही।

Share This Article
Leave a comment