हाईकोर्ट के आदेश पर गाजियाबाद में चला व्यापक रेस्क्यू अभियान, सड़कों पर नहीं मिला कोई बेसहारा

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Extensive rescue operation conducted in Ghaziabad on the orders of High Court, no destitute was found on the roads IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद(शिखर समाचार)। उच्च न्यायालय में विचाराधीन रिट याचिका ज्योति राजपूत बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य के अनुपालन में 10 जनवरी 2026 को गाजियाबाद में रेस्क्यू एवं निरीक्षण अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों हापुर चुंगी चौराहा, पुराना बस अड्डा, हापुर मोड़ सहित अन्य क्षेत्रों में संचालित किया गया।

अभियान में बेसहारा और अनाथ बच्चों की खोज, निरीक्षण में सभी क्षेत्र सुरक्षित पाए गए

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/moving-car-catches-fire-in-ghaziabad-ghazi-136911505.html

अभियान के दौरान अनाथ बच्चों, बेसहारा परिवारों, निराश्रित महिलाओं एवं बुजुर्गों की तलाश और पहचान की गई। निरीक्षण के दौरान किसी भी स्थान पर कोई अनाथ बच्चा, बेसहारा परिवार अथवा निराश्रित व्यक्ति चिन्हित नहीं पाया गया। इसके बावजूद टीम ने सभी चिन्हित क्षेत्रों का गहन निरीक्षण कर सतर्कता सुनिश्चित की।

रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व संरक्षण अधिकारी द्वारा किया गया। अभियान में वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर, महिला स्टाफ एवं पैरामेडिकल कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सुरक्षा एवं सहयोग के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना की पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही और अभियान को सुचारु रूप से संपन्न कराया। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह रेस्क्यू अभियान उच्च न्यायालय के निर्देशों के प्रभावी अनुपालन के तहत चलाया गया है और भविष्य में भी इस प्रकार की सतत निगरानी एवं कार्रवाई जारी रहेगी।

Share This Article
Leave a comment