श्रावण की श्रद्धा में डूबा Greater Noida वेस्ट का इरोज़ सम्पूर्णम, शिवभक्तों ने भंडारे और स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Greater Noida West's Eros Sampoornam Immersed in Shravan Devotion IMAGE CREDIT TO I.S. SOCIETY

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (शिखर समाचार)
श्रावण मास की पवित्रता में लीन इरोज़ सम्पूर्णम सोसायटी शनिवार को पूरी तरह शिवमय हो उठी। यहां के शिवभक्तों ने न केवल भव्य भंडारे का आयोजन किया, बल्कि जनसेवा के भाव से ओतप्रोत स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया। श्रद्धा, सेवा और सामूहिकता की मिसाल बने इस आयोजन में सैकड़ों निवासी एकजुट होकर शामिल हुए और भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन दिखे।

श्रद्धा, सेवा और सामूहिकता का संगम: बुद्धा पार्क में हुआ भक्तिमय आयोजन

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-has-been-facing-power-crisis-for-last-one-and-half-month-135534745.html

कार्यक्रम का शुभारंभ बुद्धा पार्क में सुबह हुई बैठक से हुआ, जहां आयोजन की रूपरेखा तय की गई। इसके बाद शिव पूजन के साथ आरती और भजन-कीर्तन ने माहौल को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर आयु वर्ग के श्रद्धालु पूरे जोश और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। पूजा के बाद भंडारा शुरू हुआ, जिसमें पूड़ी, आलू की सब्ज़ी, खीर और अन्य सात्विक प्रसाद श्रद्धापूर्वक परोसे गए।

सोसायटी के बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं ने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई और व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रहीं। आयोजन में रोहतास बाबू, कपिल शर्मा, जयपाल सिंह, सरजीत तंवर, जगमोहन यादव, नरेश त्यागी, प्रवीण डेडा एडवोकेट, माता जी और पत्रकार भागीरथ ने विशेष सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया।

सेवा, स्वास्थ्य और श्रद्धा का संगम: श्रावण मास में सामाजिक समर्पण की मिसाल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-clears-illegal-encroachments/

सेवा और सामाजिक सरोकार के भाव को आगे बढ़ाते हुए रोहन, प्रोपराइटर Wellness Clinic Near K.B. Plaza, की ओर से डॉक्टर अभिषेक नारायण (MBBS) के नेतृत्व में एक मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया। शिविर में दर्जनों लोगों ने जांच करवाई और इससे जुड़े जागरूकता संदेश को भी आत्मसात किया।

आयोजकों ने बताया कि श्रावण मास में हर वर्ष इस तरह के आयोजन को परंपरा के रूप में जारी रखा जाएगा, ताकि धार्मिक आस्था के साथ-साथ समाज में सहयोग, प्रेम और सेवा की भावना को भी मजबूती मिलती रहे। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को आत्मिक संतोष और सामूहिक शक्ति का अद्भुत प्रतीक बताया।

Share This Article
Leave a comment