गाजियाबाद (शिखर समाचार)। राजनगर स्थित फॉर्च्यून होटल में मंगलवार को असीम अरुण मंत्री एवं प्रभारी गाजियाबाद और सांसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश उद्यमी विकास संघ का स्थापना दिवस एवं उद्यमी सम्मान कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर विधायक संजीव शर्मा और महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रहे। संगठन के अध्यक्ष उपेंद्र गोयल, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह, महामंत्री मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्यों संजीव सचदेव, विश्वेंद्र गोयल, बृजेश अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत और मंचासीन अतिथियों का सम्मान किया गया। उपेंद्र गोयल ने संगठन के गठन का उद्देश्य और संगठन की गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। इसके पश्चात सीमा सोनी मालिक एवं संगीता मालिक को महिला उद्यमी के नाते सम्मानित किया गया।
उद्यमियों को मिला सम्मान, यूपीसीडा के रवैए पर जताई नाराज़गी
संजीव गुप्ता चेयरमैन समरकूल, राज ढींगरा निदेशक वीके टायर्स, राघवेंद्र गोयल निदेशक पसोडिया केबल्स का मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने के लिए अभिनंदन और संजीव सचदेव निदेशक ओरियन प्रोतोशी को उनके उत्पाद की उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। मंत्री असीमा अरुण ने जन प्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उद्यमियों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र निदान का आश्वासन दिया। सभी उपस्थित उद्यमी एकमत थे कि उन्हें सर्वाधिक समस्याएं यूपीसीडा के उत्पीड़नात्मक रवैए से है। कार्यक्रम में सुशील अरोड़ा, अतुल जैन, अनिल गर्ग, रामावतार जिंदल, अनिल सांवरिया, अजीत सिंह नंदा, राकेश छारिया, राकेश अनेजा, जेपी कौशिक, प्रदीप गुप्ता, मनोज अग्रवाल, धूरेंद्र गोयल, अन्य अनेक उद्यमी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
