देव नन्दिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग हापुड़ में नव-प्रवेशित छात्रों के लिए उत्साहवर्धक ओरिएंटेशन कार्यक्रम

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
An enthusiastic orientation program was held for newly admitted students at Dev Nandini College of Nursing, Hapur IMAGE CREDIT TO COLLEGE

हापुड़ (शिखर समाचार) देव नन्दिनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग हापुड़ में नव-प्रवेशित नर्सिंग छात्रों का स्वागत करने के लिए एक विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संस्थान की शैक्षिक नीतियों, नियमावली, उपलब्ध सुविधाओं और व्यावहारिक प्रशिक्षण की जानकारी देना था, ताकि वे कॉलेज के वातावरण में सहज रूप से ढल सकें और अपने अध्ययन व करियर को दिशा दे सकें।

दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ समारोह, विशिष्ट अतिथियों ने दिया कार्यक्रम को विशेष गरिमा

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-traffic-diversion-8-october-air-force-day-routes-blocked-local18-9700896.html

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की स्तुति से हुई, जिसमें कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. श्याम कुमार और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विमलेश शर्मा ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रेखा शर्मा, विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक मैत्रेय, संतोष कुमार, सेवाराम और अरविंद चौधरी उपस्थित रहे।

कॉलेज के चेयरमैन डॉ. श्याम कुमार ने सभी अतिथियों और छात्रों का स्वागत किया और उन्हें कॉलेज के उद्देश्यों व लक्ष्यों से अवगत कराया। इसके बाद विशिष्ट अतिथियों और संकाय सदस्यों ने अपने प्रेरक संदेश के माध्यम से छात्रों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान किया।

डॉ. विमलेश शर्मा ने किया वादा: उच्च शिक्षा के साथ विदेशी भाषा प्रशिक्षण से खुलेगा वैश्विक करियर का मार्ग

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tronica-city-police-solved-blind-murder-case/

मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विमलेश शर्मा ने छात्रों को आश्वस्त किया कि कॉलेज में उन्हें उच्च स्तर की पैरा-मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ विदेशी भाषाओं का प्रशिक्षण भी मिलेगा, जिससे उनके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी करियर के अवसर खुलेंगे। प्रिंसिपल शायनी ने कॉलेज में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं, लैब, पुस्तकालय और अन्य संसाधनों का विस्तृत परिचय दिया। साथ ही उन्होंने छात्रों को संस्थान की कार्य-प्रणाली, आचार-संहिता और शैक्षिक नीतियों से परिचित कराया।

ओरिएंटेशन के दौरान छात्रों को यह भी बताया गया कि उनके व्यावहारिक प्रशिक्षण देव नन्दिनी अस्पताल हापुड़ में किया जाएगा, जिससे उन्हें वास्तविक क्लिनिकल अनुभव प्राप्त हो और उनकी पेशेवर क्षमता में वृद्धि हो। कार्यक्रम में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे उनमें आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हुआ।

संचालन टीम और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/kotwali-nagar-police-arrested-two-snatchers/

कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मौहम्मद दानिश, प्रियंका सैनी और शाहरुना ने किया। कॉलेज फैकल्टी के अलावा सुधीर सागर, रजनीश, दीप्ति मलिक, दीपक त्यागी, संजय त्यागी, दीपक चौधरी और दुष्यंत त्यागी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

यह ओरिएंटेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे न केवल छात्रों को कॉलेज के वातावरण में समायोजित होने का अवसर मिला, बल्कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों और भविष्य की योजनाओं को समझते हुए प्रेरणा भी प्राप्त की।

Share This Article
Leave a comment