गाजियाबाद (शिखर समाचार)।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मंगलवार को राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में लंबे समय से पनप रहे अवैध कब्जों पर बड़ा अभियान चलाया। प्राधिकरण के आदेश पर जोन-01 की टीम सुबह से ही सक्रिय हो गई और सड़क किनारे फैले अस्थायी व पक्के अतिक्रमणों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की।
जेसीबी के बुलडोज़र से अतिक्रमण पर सख्त वारदात: दुकानों के बाहर बने अवैध ढांचे ध्वस्त, सड़कों को बनाया मुक्त
जेसीबी मशीनों की गड़गड़ाहट और प्रशासनिक अमले की मौजूदगी के बीच कई दुकानों के बाहर बने ढांचे ध्वस्त कर दिए गए। सड़क किनारे फैलाए गए सामान, अस्थायी छप्पर और टीनशेड भी हटाए गए। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी भी तरह की रुकावट या विरोध की स्थिति न बन सके।
अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र की सड़कों को सुचारू करना और आमजन को सुविधा प्रदान करना है। लगातार बढ़ते अतिक्रमण से सड़कों पर जाम की समस्या आम हो गई थी। स्थानीय लोग भी लंबे समय से इस परेशानी से जूझ रहे थे।
निवासियों ने जताई राहत, जीडीए का कड़ा संदेश: अतिक्रमण नहीं बख्शा जाएगा, शहर होगा व्यवस्थित और सुरक्षित
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-trade-show2025-dm-medha-rupam-takes-charge/
इलाके के निवासियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि जीडीए की इस कार्रवाई से अब सड़कें खुली और सुरक्षित होंगी। लोगों ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में ऐसे अभियान नियमित रूप से चलते रहेंगे ताकि शहर का स्वरूप व्यवस्थित और सुंदर बने।
जीडीए अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
