ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) थाना सूरजपुर पुलिस ने देर रात उस समय बड़ी कार्रवाई अंजाम दी जब चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। मौके पर जवाबी कार्रवाई हुई और दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल होकर धर दबोचे गए।
नोएडा में पुलिस मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक एम.टेक कंपनी के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी तिलपता गोलचक्कर से काले रंग की बिना नंबर मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर वे तेज रफ्तार में निकलने लगे। शक गहराने पर पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए।
मेरठ के रहने वाले बदमाश नोएडा में मुठभेड़ के बाद दबोचे गए
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/father-brutally-killed-on-sons-contract/
पकड़े गए बदमाशों की पहचान अनुज उर्फ विनोद निवासी मेरठ और सलाउद्दीन उर्फ टिल्लू निवासी मेरठ फिलहाल कुलेसरा इकोटैक-3 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। दोनों के कब्जे से दो अवैध तमंचे, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल और करीब 25 किलो तांबे का तार बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि तार निर्माणाधीन मकान से काटकर चोरी किया गया था और उसे बेचने जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो चोरी और हथियारबंदी की घटनाओं में पहले भी शामिल रहे हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।