गाजियाबाद में उभरी खेल प्रतिभाओं की नई मिसाल : मेरा युवा भारत के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में खिल उठी युवाओं की ऊर्जा

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
New Example of Emerging Sports Talents in Ghaziabad: The Energy of Youth Shone in the Block-Level Event of Mera Yuva Bharat IMAGE CREDIT TO Mera Yuva Bharat

गाजियाबाद (शिखर समाचार)
गाजियाबाद में सोमवार का दिन युवा ऊर्जा, जोश और खेल भावना से सराबोर रहा। मौका था मेरा युवा भारत गाजियाबाद इकाई द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का, जो डायमंड पब्लिक स्कूल और श्री राम यूनिवर्सल स्कूल, टीला शाहबाजपुर के संयुक्त परिसर में सम्पन्न हुई। इस आयोजन ने न केवल ग्रामीण और शहरी युवाओं को एक साझा मंच दिया, बल्कि उनकी प्रतिभा और जुझारूपन को भी नई दिशा प्रदान की।

शक्ति, संकल्प और अवसर: खेल के जरिए युवाओं का भविष्य संवारने की दिशा में एक कदम

ALSO READ:https://www.uptak.in/apna-up/story/gangster-ruby-killed-by-her-own-husband-in-ghaziabad-this-woman-story-will-shock-you-3208193-2025-10-14

कार्यक्रम का शुभारंभ डायमंड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा शर्मा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर उपस्थित उपनिदेशक देवेंद्र कुमार ने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं हैं, बल्कि यह व्यक्तित्व निर्माण और करियर विकास की एक सशक्त प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि गांवों और छोटे कस्बों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती, लेकिन उचित मंच न मिलने के कारण वे आगे नहीं बढ़ पाते। मेरा युवा भारत ऐसे युवाओं को अवसर देकर उनकी पहचान को नई ऊंचाई देने का कार्य कर रहा है।

प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं दोनों के लिए रोचक मुकाबले हुए। बालिकाओं के लिए समूह स्पर्धा में खो-खो का आयोजन हुआ, जबकि एकल स्पर्धाओं में 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़ और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। बालकों के लिए समूह प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, जबकि व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में 400 मीटर, 200 मीटर दौड़ और कुश्ती के मुकाबले हुए।

बालिकाओं की अद्वितीय जीत: स्पर्धाओं में मेहनत और संघर्ष का शानदार परिणाम

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/additional-cp-keshav-kumar-chaudhary-instruct/

बालिकाओं की शानदार उपलब्धियाँ रहीं जिसमें 200 मीटर दौड़ में पायल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुरभि और सपना क्रमशः द्वितीय और तृतीय रहीं। 100 मीटर दौड़ में ईशा म ने स्वर्ण, पायल ने रजत और रिया ने कांस्य पदक जीता।
खो-खो में डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी, जबकि हिंडन पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में आराध्या ने पहला, राखी कसाना ने दूसरा और दिव्यानी राठी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

बालकों की उत्साही जीत: दौड़, वॉलीबॉल और खेलों में नए सितारे चमके

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/shatabdi-sankalp-2047-municipal-corporation/

बालकों ने भी दिखाया दमखम जिसमें 400 मीटर दौड़ में तुलसी प्रथम, वंश द्वितीय और हर्ष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में वंश ने स्वर्ण, क्रिश ने रजत और भारत ने कांस्य पदक जीता।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में निस्तौली की टीम ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि डायमंड पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता बनी।

संगठनों की मेहनत और सहयोग: खेल आयोजन की सफलता के पीछे की अदृश्य शक्ति

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/meeting-held-under-dms-chairmanship-discuss/

खेलों के संचालन और प्रबंधन में अंजू यादव, पवन कुमार, जितेंद्र कुमार, सीमा रानी, दुष्यंत शर्मा, अंजली दिवाकर, अंकित, राहुल और नागेंद्र ने सक्रिय भूमिका निभाई। इसके अलावा तालिब, कृष्णकांत, सनी, सुमित, अनूप और तुषार वर्मा का सहयोग आयोजन की सफलता में सराहनीय रहा।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों को भी मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 14 at 7.27.30 PM

यह आयोजन सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश था कि अगर मंच मिले तो हर गांव और हर कस्बे का युवा चमक सकता है।

Share This Article
Leave a comment