गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार) नगर क्षेत्र में ई रिक्शा चालकों की परेशानी बढ़ा रही बैटरी चोरी की घटनाओं पर गढ़ कोतवाली पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई चार बैटरियां तथा वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले दो चाकू बरामद किए हैं। इस सफलता से क्षेत्र में सक्रिय चोरों के हौसले पस्त हुए हैं।
गढ़ नगर में ई-रिक्शा बैटरियों की चोरी पर पुलिस ने जताया दम, दो आरोपी गिरफ्तार
ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-gda-signs-agreements-for-new-haranandipuram-township-in-ghaziabad-201766413851466.html
कोतवाली प्रभारी मनोज बालियान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनों गढ़ नगर में कई ई-रिक्शा से बैटरियां चोरी होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन कर निगरानी और गश्त बढ़ाई गई। इसी क्रम में पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए अहाता बस्तीराम क्षेत्र से रीतिक और विशाल को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से चार बैटरियां और दो चाकू बरामद हुए।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुनसान स्थानों पर खड़े ई रिक्शा को निशाना बनाकर बैटरियां निकाल लेते थे और उन्हें बेचने की योजना बनाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह गिरोह अन्य चोरी की घटनाओं में भी तो शामिल नहीं रहा
