गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गाजियाबाद में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता बढ़ाने तथा प्रबंधन को ओर अधिक मजबूती देने के लिए अधिकारियों में साथ बैठक की। बैठक में चल रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की गई, जिसमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त एसडी शर्मा ने कार्यालय की प्रगति तथा कौशांबी से दादरी, लोनी, मंडोला व अन्य क्षेत्र में चल रही वातानुकूलित बसों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं प्रबंधन को ओर अधिक मजबूती देने के लिए भी चर्चा की गई। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो 2025 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में भव्य रूप से होने जा रहा है, जोकि 25 सितंबर से प्रारंभ होकर 29 सितंबर तक होगा। गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से 30 बसों को ड्राइवर कंडक्टर के साथ भेजा जाएगा, जोकि कार्यक्रम में दर्शकों के लिए निशुल्क रहेगी। बैठक में उपस्थित टीम को व्यवस्था पूर्ण रूप से बनाने के निर्देश दिए गए है।
इलेक्ट्रिक बसों का विस्तार: गाजियाबाद में प्रदूषण कम करने और सुविधाजनक यात्रा के लिए नई पहल
गाजियाबाद में वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई जा रही है। आगामी दो माह के भीतर गाजियाबाद नगर निगम तथा गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट मिलकर संयुक्त कार्यवाही करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जाएगा। बस शेल्टर के लिए गाजियाबाद में स्थान चिन्हित करने का भी कार्य किया जा रहा है, जिसको ट्रिपल पी के आधार पर करने की योजना बनाई जा रही है। गाजियाबाद शहर की जनता को वातानुकूलित बस की उपलब्धता बढ़ाने पर यात्रा करने में राहत रहेगी तथा सुविधाजनक यात्रा के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बस प्रदूषण कम करने की ओर भी प्रशंसनीय भूमिका निभाएंगी। जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ क्षेत्र वासियों का भी सहयोग बस की उपलब्धता बढ़ाने में लिया जाएगा। सप्ताह में एक बार गाजियाबाद नगर निगम अधिकारियों तथा सिटी ट्रांसपोर्ट अधिकारियों की बैठक आयोजित होगी। बैठक में सिटी ट्रांसपोर्ट से वरिष्ठ अधिकारियों में राजेंद्र कुमार डिप्टी कलेक्टर व मुख्य संचालन अधिकारी भी उपस्थित रहे।
