गाजियाबाद (शिखर समाचार)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सटीक रणनीति ने रंग दिखाया जब जयपुरिया मॉल के सामने बीती रात चलाए गए कॉम्बिंग ऑपरेशन में कुख्यात चादर गैंग के तीन शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इनमें दो को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जबकि तीसरा बदमाश थोड़ी दूरी पर अवैध हथियार सहित दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह साई क्रिएशन घड़ी शोरूम में हुई लाखों की चोरी का मुख्य आरोपी था और इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था।
स्वाट टीम को कनावनी पुलिया के पास कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली
10 और 11 अगस्त की दरम्यानी रात इंदिरापुरम पुलिस और स्वाट टीम को कनावनी पुलिया के पास कुछ संदिग्धों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की, लेकिन खुद को घिरा देख बदमाशों ने सीधे फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश दीपक और सिराज मियां पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरा आरोपी करन कुमार को भागते समय दबोच लिया गया। दीपक पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह साई क्रिएशन चोरी के मामले में वांछित था।
घायल बदमाशों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है
ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/noida-authority-strictness-fine-of-rs-10-lakh/
पुलिस के मुताबिक बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक चाकू और शोरूम से चुराई गई घड़ी बरामद की गई है। घायल बदमाशों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी दोनों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और एक संगठित गिरोह के तहत बड़े-बड़े ब्रांडेड शोरूम को निशाना बनाते थे। उनका मकसद इंदिरापुरम में फिर से चोरी करना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस की घेराबंदी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस मुठभेड़ में शामिल टीम की सराहना की जा रही है और जल्द ही पूरे गैंग को नेस्तनाबूद किया जाएगा। इलाके में इस गिरोह की सक्रियता से दहशत का माहौल था, लेकिन अब लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस की चौकसी और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई और क्षेत्र को बड़ी राहत मिली है।