School में छत का प्लास्टर गिरने से घायल हुए मासूमों से मिलने गांव पहुंचे DM, जांच कमेटी बनी

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
DM visits village to meet children injured due to falling plaster in school IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

हापुड़ (शिखर समाचार)।
बाबूगढ़ क्षेत्र के भमेड़ा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को छत का प्लास्टर गिरने की घटना से दो मासूम बच्चे जख्मी हो गए। हादसे के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन की अगुवाई करते हुए डीएम अभिषेक पांडेय रविवार सुबह स्वयं गांव पहुंचे और बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना। डीएम ने न केवल बच्चों से बात की बल्कि चारपाई पर बैठकर परिजनों का भी भरोसा बढ़ाया।

घायल बच्चों से मिले डीएम, पढ़ाई के प्रति किया जागरूक; स्कूल की जल्द मरम्मत का दिया आश्वासन

ALSO READ:https://www.aajtak.in/uttar-pradesh/story/ghaziabad-fake-embassy-case-300-crore-scam-micronation-westarctica-162-foreign-trips-harshvardhan-jain-ntc-rptc-2297268-2025-07-27

घायल बच्चों फीजा और साहिल को फल व टॉफियां देकर डीएम ने उनके चेहरे पर मुस्कान लौटाने की कोशिश की। उन्होंने गांव के अन्य बच्चों से संवाद कर उन्हें पढ़ाई के प्रति जागरूक किया और यह भरोसा भी दिया कि विद्यालय की स्थिति अब जल्द सुधरेगी। इसके बाद डीएम ने मौके पर विद्यालय भवन का निरीक्षण किया और तत्काल मरम्मत के निर्देश संबंधित विभाग को दिए।

डीएम ने हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की, 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/bjp-showcases-glimpse-of-preparation-for-2027/

इस हादसे की गंभीरता को समझते हुए डीएम ने जांच के आदेश भी जारी किए हैं। उप जिलाधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है जिसमें लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और खंड विकास अधिकारी को भी शामिल किया गया है। समिति को 48 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।

विद्यालय भवन की फिटनेस प्रमाण पत्र और स्थिति की जांच होगी, डीएम के निरीक्षण से गांव में बढ़ा प्रशासन पर विश्वास

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/on-kargil-vijay-diwas-in-dadri/

जांच में यह देखा जाएगा कि विद्यालय भवन का फिटनेस प्रमाण पत्र किन हालात में और किस अधिकारी द्वारा जारी किया गया था। साथ ही भवन की मौजूदा स्थिति की भी तकनीकी जांच की जाएगी। डीएम के इस निरीक्षण और कार्रवाई से गांववासियों में प्रशासन को लेकर एक सकारात्मक संदेश गया है, वहीं बच्चों के साथ बिताए गए पलों ने माहौल को कुछ पल के लिए हल्का कर दिया।

Share This Article
Leave a comment