तहसीलों में लगा समाधान शिविर, DM मेधा रूपम ने दादरी में खुद सुनीं शिकायतें, 173 में से 8 का मौके पर हुआ समाधान, गैरहाजिर अफसरों पर गिरी गाज

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
DM Medha Rupam personally heard complaints in Dadri IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
जनसमस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए शनिवार को जिले की तीनों तहसीलों दादरी, जेवर और सदर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शासन की प्राथमिकता वाले इस अभियान में कुल 173 शिकायती आवेदन आए, जिनमें से 08 मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।

जिलाधिकारी मेधा रूपम के नेतृत्व में तहसील दादरी में समाधान दिवस

ALSO READ:https://jantaserishta.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad-brother-and-sister-committed-suicide-by-consuming-poison-4187379

तहसील दादरी में जिलाधिकारी मेधा रूपम ने स्वयं मोर्चा संभाला और समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए आमजन की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 132 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 08 को पर ही सुलझा दिया गया।

डीएम ने सख्त लहजे में सभी विभागों के अफसरों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्ता आधारित निस्तारण होना चाहिए। इस मौके पर 5 अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगे जाने के आदेश भी जारी कर दिए गए।

जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/major-action-by-the-authority-in-indirapuram/

जनसुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में कदम का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और जनता को जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में एसडीएम अनुज नेहरा, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार, एसीपी अजीत कुमार सिंह, डीवीओ शिव प्रताप परमेश समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जेवर और सदर तहसीलों में समाधान दिवस सम्पन्न, शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/three-buildings-sealed-in-nehru-nagar/

उधर, जेवर तहसील में एडीएम वित्त व राजस्व अतुल कुमार की निगरानी में समाधान दिवस संपन्न हुआ, जहां 38 शिकायतें दर्ज की गईं।
सदर तहसील में एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमें 03 शिकायतें प्राप्त हुईं।

तीनों तहसीलों में अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि सभी प्रकरणों का स्थलीय जांच के आधार पर, बिना देरी, गुणवत्ता के साथ समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Share This Article
Leave a comment