कांवड़ मेले की तैयारी को लेकर ब्रजघाट पहुंचे DM and SP arrangements tested, दिए सख्त निर्देश

राष्ट्रीय शिखर
2 Min Read
DM and SP arrangements tested: Kanwar fairs

हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार) श्रावण मास में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए तीर्थस्थली ब्रजघाट पर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी अभिषेक पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने गढ़ क्षेत्र का दौरा कर कांवड़ यात्रा की तैयारियों की जमीन से समीक्षा की। उन्होंने गंगाघाट पर पहुंचकर न केवल घाटों की स्थिति जानी बल्कि यात्रा मार्ग, ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सहायता, पेयजल, स्वच्छता, रात्रि प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग स्थल, कांवड़ शिविरों की स्थापना और आपातकालीन रिस्पॉन्स तंत्र की भी बारीकी से पड़ताल की।

अधिकारियों ने घाट किनारे गोताखोरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने

अधिकारियों ने घाट किनारे गोताखोरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता बनाए रखने और भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त बैरिकेडिंग करने पर जोर दिया। इस दौरान एसडीएम अंकित कुमार वर्मा, सीओ वरुण मिश्रा, नगर पालिका ईओ पवित्रा त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांवड़ मेला श्रद्धा और आस्था का पर्व है, लेकिन इसके कुशल संचालन की जिम्मेदारी प्रशासन की है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि तय समयसीमा के भीतर सभी व्यवस्थाएं सशक्त और संचालित अवस्था में हों।

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि भीड़ प्रबंधन, रूट डायवर्जन और सुरक्षा तंत्र को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। उन्होंने पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, ड्रोन कैमरों की सहायता और गश्त के विशेष प्रबंधों के निर्देश भी मौके पर ही अधिकारियों को दिए।

प्रशासनिक टीम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को हर बिंदु पर सतर्कता बरतने और आपसी समन्वय से कार्य करने की सलाह दी, ताकि इस बार की कांवड़ यात्रा पूर्ण रूप से सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सहज अनुभव बन सके।

Share This Article
Leave a comment