DM और एडीशनल CP ने किया कांवड़ मार्गों का निरीक्षण

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
DM and Additional CP inspected Kanwar routes IMAGE CREDIT TO GHAZIABAD POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। श्रावण माह में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम दीपक मीणा एवं एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने मुरादनगर, छोटा हरिद्वार सहित विभिन्न कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यात्रा मार्ग की साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम दीपक मीणा ने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध पूर्ण की जाएं। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक कांवड़ शिविरों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


पुलिस सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता: कांवड़ यात्रा को लेकर विशेष तैयारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/farmers-protest-cane-pay-birth-certificates/


एडीशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर स्तर पर सतर्कता और सक्रियता बनाए रखें। विशेषकर भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी यातायाता सचिदानंद सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कांवड़ यात्रा में ड्यूटी पर लगाए गए सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी व प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment