श्रीठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में दिवाली फेस्ट का हुआ आयोजन

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Diwali Fest organized at Shri Thakurdwara Girls' School IMAGE CREDIT TO SCHOOL

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। हापुड़ मोड़ स्थित श्रीठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में शनिवार को दिवाली फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की छात्राओं ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, रंगोली, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट की प्रदर्शनी और गरबा सहित आकर्षक प्रदर्शनी प्रस्तुत की। दिवाली के पर्व पर विद्यालय की सुंदरता को बढ़ाने के लिए रंग बिरंगी सजावट और दिए लगाए गए। इसके अलावा विद्यालय परिसर में ही रंगोली कंपटीशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। वहीं विभिन्न नृत्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाया गया।

विद्यालय में दीपावली समारोह: छात्राओं को उत्साहवर्धन, अतिथियों ने सांस्कृतिक महत्त्व पर किया प्रकाश डालने

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/loni/news/police-recovered-219-stolen-mobile-phones-in-ghaziabad-136203818.html

दिनेश कुमार गोयल उपाध्यक्ष श्रीठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन करने से विद्यालय की छात्राओं का मनोबल बढ़ता है और वह अपने भविष्य में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होती है। ऐसा करने से उनके अंदर की प्रतिभाए भी निखर कर बाहर आती है। कार्यक्रम में मेयर सुनीता दयाल, जीडीए ओएसडी कनिका कौशिक, दीपक सिंघल रिटायर्ड आईएएस अतिथि के रूप में पहुँचे। अतिथियों ने छात्राओं को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी तथा इस पावन पर्व के सांस्कृतिक एवं सामाजिक महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने एकता, प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के भावों को रंगोली के माध्यम से सुंदर ढंग से दिखाया है, जोकि सराहनीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम शर्मा एवं प्रबंधक ज्ञानप्रकाश गोयल ने भी सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ देते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share This Article
Leave a comment