गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर निगम मुख्यालय पर मंगलवार को दीपावली डेकोरेशन प्रतिस्पर्धा को लेकर शहर के व्यापारियों के साथ नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बैठक की। बैठक में पांचो जोन सहित इंदिरापुरम क्षेत्र के व्यापारी उपस्थित हुए। बैठक में दीपावली डेकोरेशन कंपटीशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पांच मानको के बारे में बताया गया। बैठक में अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, प्रभारी प्रकाश आश कुमार, समस्त जोनल प्रभारी तथा टीम उपस्थित रहे। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि दीपावली महापर्व के माध्यम से स्वच्छता और सुंदरता के प्रति शहर वासियों को जागरूक करने का कार्य निगम कर रहा है, जिसके लिए दीपावली डेकोरेशन कंपटीशन रखा गया है। कंपटीशन के माध्यम से बाजार भी साफ रहेंगे तथा सुंदरता पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। शहर वासियों को भी दीपावली महापर्व के साथ स्वच्छता और सुंदरता के प्रति जागरूक किया जाएगा। पांचों जोन के जोनल प्रभारी की देखरेख में व्यापारियों के बीच बाजारों को स्वच्छ सुंदर तथा अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया है, जिसमें पांच मानक आधार रहेंगे।
दीपावली की चमक और स्वच्छता: बाजारों में रंग-बिरंगी रौशनी से शहर को नया उत्सव स्वरूप
बंजारों की सजावट और प्रकाश प्रदर्शन, बाजारों में रंगीन रोशनी, दीपावली की सजावट, अनूठी थीम का चयन, बाजरो के माध्यम से स्वच्छता और सुंदरता का संदेश आधार रहेगा। अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव प्रभारी प्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता के पैरामीटर बाहरी सजावट, लाइटिंग प्रवेश द्वार सजावट, स्वच्छता और रखरखाव, बजारों का अतिक्रमण मुक्त होना, नवाचार तत्व, थीम अनुपालन रहेंगे। बैठक में शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने पर चर्चा की गई। प्रतिस्पर्धा के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी, जिसमें प्रथम स्वर्ण, दूसरा रजत, तीसरा कांस्य तथा चौथा नवाचार तत्व श्रेणी रखी गई है, जिसमें सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग तथा प्रकाश विभाग को विशेष रूप से शहर की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए, जिसमें व्यापारी वर्ग का भी सहयोग लेने के लिए कहा गया। मुख्य मार्गों के साथ-साथ आंतरिक वार्डों में भी सजावट की कार्यवाही की जाएगी। बैठक में चोपला दिल्ली गेट व्यापार मंडल, लोहा मंडी व्यापार मंडल, अखिल भारतीय व्यापार मंडल, वैशाली उद्योग व्यापार मंडल सेक्टर 4, शास्त्री नगर व्यापार मंडल, लघु उद्योग व्यापार मंडल शालीमार गार्डन, राष्ट्रीय व्यापार मंडल भोपुरा डीएलएफ, उद्योग व्यापार मंडल प्रताप विहार विजय नगर, इंदिरापुरम व्यापार मंडल, बृज विहार व्यापार मंडल व अन्य उपस्थित रहे।
