गोवंश संरक्षण पर जिला अनुश्रवण समिति की बैठक, आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
District Monitoring Committee meeting on cattle conservation, instructions issued to improve arrangements at shelter homes IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) जनपद में निराश्रित गोवंश की सुरक्षा और गौ-आश्रय स्थलों के संचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विकास भवन के सभागार में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने की। इस दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पशु चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने गौ-आश्रयों में शीत सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को किया सुदृढ़ करने के निर्देश

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-bar-association-election-voting-underway-lawyers-enthusiastic-40038997.html

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शीत ऋतु के आगमन को देखते हुए हर गौ-आश्रय स्थल पर ठंड से बचाव की मजबूत व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी गोवंश को प्रतिकूल मौसम का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे शीघ्र स्थापित किए जाएं, ताकि निगरानी व्यवस्था प्रभावी बन सके। साथ ही हरे चारे, साइलेज और स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को नियमित रूप से बनाए रखने पर भी जोर दिया गया।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गौशालाओं में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, जिससे रात्रिकालीन देखभाल में कोई बाधा न आए। जहां हरा चारा उपलब्ध नहीं है, वहां साइलेज की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके साथ ही शासनादेशों के अनुरूप सभी अभिलेखों को समय-समय पर अद्यतन रखने और जिन गौ-आश्रय स्थलों का संचालन बिना अनुमति के किया जा रहा है, उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश भी प्रदान किए गए। बैठक के दौरान जारचा क्षेत्र में खुले में घूम रहे बेसहारा गोवंशों को व्यवस्थित रूप से पकड़कर निर्धारित गौशालाओं में शिफ्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि निराश्रित गोवंश की सुरक्षा और कल्याण शासन की प्राथमिकता है, और जनपद में इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment