मलकपुर स्टेडियम में सुविधाओं का जायजा लेने पहुँचीं District Magistrate

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
District Magistrate Visits Malkapur Stadium to Review Facilities IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। गौतमबुद्धनगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम गुरुवार को मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुँचीं तो सबसे पहले उन्होंने मैदान, ट्रैक, जिम और कोर्ट का पैदल निरीक्षण कर वहां की मौजूदा स्थिति देखी। उन्होंने खेल उपकरणों की उपलब्धता से लेकर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था तक हर पहलू का बारीकी से आकलन किया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले हर खिलाड़ी को पर्याप्त खेल सामग्री, स्वच्छ वातावरण और मूलभूत सुविधाएं हर समय मिलनी चाहिए।

खेल संरचनाओं के सशक्तिकरण और स्वच्छता पर विशेष जोर, सुविधाओं के उन्नयन को मिली प्राथमिकता

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-rains-for-the-third-time-in-a-week-135675638.html

उन्होंने खेलकूद प्रोत्साहन समिति के माध्यम से जरूरी उपकरण खरीदने, मैदान और ट्रैक की मरम्मत, जिम व कोर्ट के रखरखाव के काम को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। साथ ही, पेयजल की स्वच्छता, शौचालयों की सफाई और स्टेडियम परिसर की नियमित देखरेख को अनिवार्य करने पर जोर दिया।

खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बने खेल परिसर, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित सुधार और सौंदर्यीकरण के निर्देश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/20-officer-of-uttar-pradesh-police-became-ips/

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रशिक्षक परवेज अली ने स्टेडियम में सफाई कर्मियों की कमी की बात सामने रखी। इस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सफाई कर्मी तुरंत तैनात किए जाएं। वहीं परिसर में उगी झाड़ियों की कटाई, पेड़-पौधों की देखभाल और हरित सौंदर्यीकरण के लिए प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल सुविधाएं केवल ढांचे तक सीमित न रहें, बल्कि खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और प्रदर्शन सुधार का आधार बनें।

Share This Article
Leave a comment