विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान को लेकर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, 29 नवंबर को जनपद में आयोजित होगा महा अभियान

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
District Magistrate held a meeting with political parties regarding the special intensive review campaign IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। गौतम बुद्ध नगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्‍य से जिलाधिकारी मेधा रूपम ने एनआईसी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मतदाता सत्यापन, खोज एवं गणना प्रपत्रों की प्राप्ति की प्रगति पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और सभी दलों से अभियान में सहयोग का आग्रह किया गया। इसी क्रम में जिला प्रशासन ने घोषणा की कि 29 नवंबर 2025 को प्रातः 10 बजे जनपद के प्रत्येक बूथ पर ‘विशेष महा-अभियान दिवस’ आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रशासनिक टीमों के साथ सभी राजनीतिक दलों के बीएलए और बूथ लेवल अधिकारी संयुक्त रूप से मतदाता सत्यापन कार्य में जुटेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम अब अंतिम चरण में है और प्रशासन इसे पूरी गंभीरता एवं तत्परता से संचालित कर रहा है। उन्होंने राजनीतिक दलों को अवगत कराया कि जनपद के कई क्षेत्रों में ऐसे मतदाता चिह्नित हुए हैं जिनका नाम तो सूची में दर्ज है, लेकिन उनका पता सत्यापित नहीं हो पाया है। ऐसे मामलों में बीएलए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि उनके सहयोग से ही इन मतदाताओं को चिन्हित कर सूची को सटीक बनाया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ पर ऐसे मतदाताओं की सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए जिनके पते का सत्यापन अभी तक संभव नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक प्रदर्शन से स्थानीय नागरिकों को जानकारी मिलेगी, खोज की प्रक्रिया तेज होगी और अभियान में जनसहभागिता भी बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने जनपदवासियों से भी अपील की कि यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है या वे अभी तक प्रपत्र जमा नहीं कर पाए हैं, तो तुरंत अपने बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क कर प्रपत्र जमा करें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची से न छूटे। नाम जोड़ने (Form-6), संशोधन या सुधार (Form-8) संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए EROs, AEROs, सुपरवाइजर, BLO तथा राजनीतिक दलों के BLA पूरी तरह उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध कराए हैं—1950, 0120-2978702, 0120-2978231, 0120-2978232 और 0120-2978233। कोई भी मतदाता ECINET पोर्टल के माध्यम से अपने क्षेत्र के बीएलओ से कॉल-बैक का अनुरोध भी कर सकता है, जिसके बाद संबंधित अधिकारी स्वयं कॉल कर आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, एसडीएम जेवर अभय सिंह, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 11 28 at 9.18.18 PM
Share This Article
Leave a comment