परेड ग्राउंड में गूंजेगी आज़ादी की गाथा, District Administration ने संभाली कमान

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
The Saga of Independence Will Resonate at Parade Ground IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

देहरादून (शिखर समाचार)
स्वतंत्रता दिवस के इस बार के राज्य स्तरीय समारोह को राजधानी देहरादून का परेड ग्राउंड एक ऐतिहासिक अंदाज़ में सजते-संवरते देखेगा। तिरंगे की शान और आज़ादी के जज़्बे को और बुलंद करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी इसे और भव्य बनाएगी, वहीं पूरे आयोजन को गरिमा और अनुशासन का संगम बनाने की तैयारी ज़ोरों पर है।

सीडीओ ने परेड ग्राउंड का लिया जायज़ा, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में नहीं होगी कोई कमी

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/police-administrations-foot-and-bike-rally-in-ghaziabad-135668327.html

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बुधवार को परेड ग्राउंड पहुंचकर हर व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने नोडल अधिकारियों को साफ़ निर्देश दिया कि मुख्य मंच से लेकर पुलिस परेड, ध्वजारोहण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान समारोह, गणमान्य अतिथियों की बैठने की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था और मीडिया के लिए विशेष प्रबंध सब कुछ समय से पहले और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम में कहीं भी कोई कमी न रह पाए, इसके लिए हर विभाग अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाए।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में वीरों और उत्कृष्ट सेवकों का होगा सम्मान, होगा सीधा प्रसारण

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/government-schemes-metro-college/

इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, राज्य आंदोलनकारियों, खिलाड़ियों तथा उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस और अन्य विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इस पूरे समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा, ताकि जो लोग मौके पर मौजूद नहीं रह पाएंगे, वे भी इस गौरवशाली क्षण के साक्षी बन सकें।

अपर जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों के साथ की तैयारियों की कड़ी समीक्षा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/decorated-a-government-school-with-her-salary/

समारोह से पूर्व अपर जिलाधिकारी (एफआर) के.के. मिश्रा ने सभी नोडल अधिकारियों की बैठक ली और सौंपे गए दायित्वों की विस्तार से समीक्षा करते हुए समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिर, एसडीएम अर्पणा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित लोक निर्माण, पर्यटन, उद्यान, पूर्ति और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment