बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ की मदद से चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, बनाए 12 शरणालय

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
District Administration Conducts Rescue Operation with NDRF in Flood-Affected Areas, Sets Up 12 Shelters IMAGE CREDIT TO NDRF

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। हरियाणा प्रदेश के हथिनी कुंड ताजेवाला बैराज से छोडे जा रहे अत्यधिक जल की मात्रा को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गाजियाबाद के तहसील लोनी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बदरपुर, मीरपुर हिन्दू, पचायरा, इलायचीपुर, लुत्फुल्लापुर नवादा, अल्लीपुर में बढे हुए जलस्तर एवं प्रभावित परिवारो को आवश्यक सुविधाऐ उपलब्ध कराने हेतु सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी वि/रा, दीपक सिंघनवाल ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी लोनी एवं डॉ. अरूण कुमार अग्रवाल तहसीलदार लोनी ने मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग ओखला खण्ड के साथ प्रभावित क्षेत्रो का निरीक्षण किया और बाढ़ प्रभावित स्थानो से निकाले गये व्यक्तियों के साथ वार्ता की गयी।

“बदरपुर बाढ़ संकट: प्रशासन का सतर्क अभियान, शरणालय और बचाव कार्य जारी

ALSO READ:https://www.abplive.com/states/up-uk/up-ghaziabad-roads-and-government-offices-fill-with-water-due-to-heavy-rainfall-ann-3006389


अपर जिलाधिकारी वि/रा ने बताया कि एनडीआरएफ टीम ने ग्राम बदरपुर से लोगो को नाव की सहायता से निकाला जा रहा है। प्रभावित व्यक्तियो के ठहरने हेतु 12 शरणालय स्थल बनाये गये है, जहाँ उनके लिये खाद्य पैकेटो का वितरण कराया जा रहा है। पेयजल की पर्याप्त की व्यवस्था है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारो की सूची तैयार कर ली है। प्रभावित परिवारों के मवेशियो हेतु पर्याप्त चारे उपलब्ध कराया गया है। किसी भी आकस्मिकता की स्थिति के लिये नावों एवं गोताखोरो की पर्याप्त व्यवस्था है तथा एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। पचायरा बाढ चौकी पर पर्याप्त स्टाफ की तैनाती की गयी है। ग्राम स्तर पर बाढ सुरक्षा समितियों सक्रिय है एवं बचाव कार्य में सहयोग कर रही है। यमुना नदी का जलस्तर 211.75 मीटर बना हुआ है। जिला प्रशासन ने सर्तक दृष्टि रखी हुई है और स्थिति नियंत्रण में है।

Share This Article
Leave a comment