हापुड़ (शिखर समाचार)।
धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में लंबे समय से जारी बिजली संबंधी अव्यवस्थाओं से परेशान उद्यमियों का सब्र टूट गया। गुरुवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) चैप्टर हापुड़ के प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं का लेखा-जोखा उनके समक्ष रखा और शीघ्र समाधान की मांग की। अधीक्षण अभियंता के कार्यालय आवास विकास कॉलोनी में हुई इस बैठक में मुख्य अभियंता भी मौजूद रहे।
बिलिंग सिस्टम अपडेट से उद्योगों में बढ़ा तनाव, आईआईए सचिव ने जताई चिंता
आईआईए सचिव लवलीन गुप्ता ने कहा कि पूर्व में भी अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन जिन समस्याओं पर कार्रवाई के आश्वासन दिए गए थे, वे आज भी जस की तस बनी हुई हैं। इसके उलट, अब नए तकनीकी बदलावों ने नई परेशानियां खड़ी कर दी हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा बिजली बिलिंग सिस्टम में किए गए अपडेट के चलते उद्योगों के बिल लगातार गलत बनकर आ रहे हैं। कनेक्शन कटने की आशंका में उद्यमियों को ये गलत बिल भी भरने पड़ रहे हैं, जिससे आर्थिक हानि के साथ-साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ रहा है।
कोषाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने विभाग के उदासीन रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि उद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता देने के बजाय उन्हें टाल-मटोल कर नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। छोटी-छोटी तकनीकी खामियां भी महीनों तक लंबित पड़ी रहती हैं।
उद्यमियों की आवाज़: संवाद और समाधान की राह तलाशते युवा व्यवसायी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authoritys-osd-gunja-singh-in-saini-village/
युवा उद्यमी वैभव गुप्ता ने कहा कि विभाग से संवाद स्थापित करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। शिकायत दर्ज कराने से लेकर जानकारी प्राप्त करने तक हर स्तर पर उद्यमियों को निराशा ही हाथ लगती है।
प्रतिनिधिमंडल ने विभाग को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। इस पर मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सभी उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।बैठक में लवलीन गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, वैभव गुप्ता, सुनील जैन और संजीव मेहरा समेत कई उद्यमी उपस्थित रहे, जिन्होंने एक सुर में कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन तय है।