मेरठ (शिखर समाचार) सावन मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बीती रात सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण करते हुए विभिन्न संवेदनशील स्थानों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने कांवड़ ड्यूटी में तैनात आरएएफ और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर यात्रा की व्यवस्थाओं का विस्तृत मूल्यांकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
कांवड़ यात्रा में सुरक्षा सर्वोपरि!” — DIG नैथानी का सख्त निर्देश
डीआईजी श्री नैथानी ने पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध अवनीश कुमार सहित पुलिस बल के साथ मोदीपुरम पुलिस चौकी पर पहुंचकर कांवड़ यात्रा के संचालन, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली, यात्रियों की सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि रात के समय दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए और जहां जरूरत हो, वहां मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
रात्रिकालीन आकस्मिक चेकिंग के दौरान उन्होंने कांवड़ मार्गों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों से संवाद किया और उन्हें सतर्कता के साथ कार्य करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी या जवान अपनी ड्यूटी में लापरवाही न बरते, ताकि यात्रा बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो सके।
धार्मिक आस्था नहीं, यह पुलिस की परीक्षा है!” — DIG नैथानी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/disha-curriculum-will-now-be-in-country/
निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी अधिकारी समयबद्ध गश्त करें और किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहें। उन्होंने कहा कि यात्रा केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं है, बल्कि यह पुलिस प्रशासन के लिए अनुशासन, सजगता और तत्परता की कसौटी भी है।
श्री नैथानी ने अपने निरीक्षण में यह स्पष्ट कर दिया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्री सुरक्षा सर्वोपरि है और इसके लिए पुलिस तंत्र हर समय अलर्ट मोड में रहेगा।
