DIG Nathani: ने थाना खरखौदा का किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
DIG Nathani carried out a surprise check at Kharkhauda police station. Photo by police

मेरठ (शिखर समाचार) समाधान दिवस पर थाना खरखौदा पहुंचे मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनसुनवाई करने के साथ ही पुलिस कार्यप्रणाली और थाने की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर बल देते हुए उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी पीड़ित को न्याय में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

DIG नथानी ने खारखौदा थाने का औचक निरीक्षण कर सुधार और व्यवस्थित निस्तारण के दिए निर्देश

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi/delhi-high-court-bar-association-opposed-the-order-of-lg-ashram-news-c-340-1-del1004-102115-2025-08-23?src=top-subnav

निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के भवन, बैरक और मैस का जायजा लिया। इस दौरान साफ-सफाई और रख-रखाव संतोषजनक न मिलने पर थाना प्रभारी को तुरंत सुधार की चेतावनी दी। उन्होंने मैस के उच्चीकरण और सप्ताह में एक दिन विशेष सफाई अभियान चलाकर वातावरण को स्वच्छ रखने का निर्देश दिया।

थाना परिसर में खड़े बड़ी संख्या में सीज और लावारिस वाहनों को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि लंबित माल का निस्तारण प्राथमिकता पर हो। गरीब और असहाय लोग अपने वाहन छुड़ाने में परेशान न हों, इसके लिए प्रक्रिया को सरल और समयबद्ध बनाने पर उन्होंने जोर दिया।

DIG नथानी ने ई-साक्ष्य, मुकदमे निस्तारण और थाने में सुचारु व्यवस्था के लिए सख्त निर्देश दिए

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dr-vinod-prasoon-honored-with-writer-award/

डीआईजी ने ई-साक्ष्य को शत-प्रतिशत लागू करने, छोटी धाराओं के मुकदमों का तत्काल निस्तारण करने तथा लंबित विवेचनाओं में शीघ्र प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आगंतुकों को थाने में आसानी और सम्मानजनक माहौल मिले, इसके लिए हर स्तर पर सुधार अनिवार्य है।

महिला हेल्प डेस्क, आगंतुक रजिस्टर और रजिस्टर नंबर 08 का उचित रख-रखाव करने के साथ ही एचएस प्रविष्टियों की नियमित निगरानी का भी आदेश दिया गया। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित करने और क्षेत्राधिकारी द्वारा समय-समय पर नेतृत्व प्रदान करने पर भी उन्होंने बल दिया।

WhatsApp Image 2025 08 23 at 5.47.27 PM

इस निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर दीक्षा जोशी (आईएएस) तथा क्षेत्राधिकारी किठौर प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment