त्योहारों से पहले मेरठ रेंज डीआईजी नैथानी ने पटाखों की बिक्री व भंडारण को लेकर कसे पेंच

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
Ahead of the festivals, Meerut Range DIG Naithani tightens the rules regarding the sale and storage of firecrackers IMAGE CREDIT TO POLICE

मेरठ (शिखर समाचार) विजयदशमी और दीपावली जैसे बड़े पर्वों के करीब आते ही मेरठ परिक्षेत्र में आतिशबाजी और पटाखों की खरीद-फरोख्त पर पुलिस ने सतर्कता मोड अपना लिया है। मंगलवार को डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए, ताकि त्यौहारों की उमंग के बीच किसी तरह की दुर्घटना या जनहानि की आशंका न रहे।

डीआईजी की सख्त चेतावनी: विस्फोटक नियमावली 2008 का कड़ाई से पालन, सुरक्षा मानकों पर जोर

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-provocative-statement-video-ghaziabad-khoda-threat-of-coup-in-up-case-registered-24065554.html

डीआईजी ने स्पष्ट किया कि विस्फोटक नियमावली 2008 के प्रावधानों का अक्षरशः पालन कराया जाए। थानों के स्तर पर उन सभी व्यापारियों के साथ बैठकें आयोजित हों जो पूर्व में पटाखों की दुकानों या आतिशबाजी से जुड़े कारोबार में शामिल रहे हैं। इसमें उन्हें नियमों और सुरक्षा मानकों से अवगत कराने की हिदायत दी गई है।

उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में कई स्थानों पर बारूद के अवैध भंडारण या बिना अनुमति पटाखा निर्माण के कारण भयावह हादसे सामने आ चुके हैं, जिनमें लोगों की जान के साथ-साथ संपत्ति का भी बड़ा नुकसान हुआ। ऐसी पुनरावृत्ति रोकने के लिए इस बार सभी थानों को आकस्मिक निरीक्षण करने और अवैध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई करने को कहा गया है।

सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल: आतिशबाजी गोदामों की गहन जांच और रिहायशी इलाकों में विस्फोटक भंडारण पर प्रतिबंध

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/big-relief-house-tax-will-not-increase-gzb/

निर्देशों के मुताबिक आतिशबाजी के गोदामों की गहन जांच प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर की जाएगी और यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी रिहायशी इलाके में विस्फोटक सामग्री का भंडारण न हो। लाइसेंसधारकों को तय सीमा से अधिक स्टॉक रखने की अनुमति नहीं होगी।

डीआईजी ने यह भी कहा कि एलआईयू और स्थानीय पुलिस सतत रूप से गुप्त सूचनाएं जुटाएं और अगर किसी के पास अवैध भंडारण या परिवहन की जानकारी मिले तो उसके खिलाफ प्राथमिकता के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन और बस अड्डों जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाने और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ क्षेत्राधिकारी स्तर पर करने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा की कवायद: पुलिस और फायर ब्रिगेड को विस्फोटक सामग्री की जब्ती और आकस्मिक आग घटनाओं के लिए अलर्ट

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/police-commissioner-inspects-mission-shakti/

पुलिस टीमों को विस्फोटक सामग्री की जब्ती और अभिरक्षा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के लिए सचेत किया गया है। वहीं, आग लगने जैसी आकस्मिक घटनाओं से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड पर रहने, उपकरणों को दुरुस्त रखने और आवश्यकता पड़ने पर निजी अग्निशमन सेवाओं से भी समन्वय बनाने को कहा गया है।

त्योहारों की भीड़भाड़ के समय नगर के संवेदनशील स्थानों पर अग्निशमन वाहनों की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के स्वयंसेवी संगठनों, डिजिटल वॉलंटियर्स और जिम्मेदार नागरिकों से संवाद बनाकर अवैध गतिविधियों की जानकारी जुटाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश मिले हैं। त्योहारों की रौनक बरकरार रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने की इस कवायद से साफ है कि मेरठ रेंज पुलिस इस बार किसी भी लापरवाही के लिए जगह नहीं छोड़ना चाहती।

Share This Article
Leave a comment