मेरठ (शिखर समाचार)
थानों की कार्यप्रणाली और जनसुनवाई की वास्तविक स्थिति को परखने के उद्देश्य से मेरठ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने आज थाना कंकरखेड़ा में आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में सीधी भागीदारी करते हुए जनता से सीधे संवाद किया। समाधान दिवस के इस मौके पर उन्होंने आने वाले फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं, राजस्व विभाग के कर्मचारियों से समन्वय पर चर्चा की और निर्देश दिए कि पुलिस और लेखपाल मिलकर शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से करें।
DIG ने मौके पर मौजूद टॉर्च, रेनकोट और स्टेशनरी समेत सभी जरूरी सामग्री का अवलोकन किया
थाने के अंदरूनी कार्यों को समझने के उद्देश्य से उन्होंने परिसर का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने आगंतुकों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाए जाने पर बल दिया। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के क्रम में DIG ने मौके पर मौजूद टॉर्च, रेनकोट और स्टेशनरी समेत सभी जरूरी सामग्री का अवलोकन किया और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाएं।
DIG नैथानी मोदीपुरम तिराहे पर स्थित पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की चौकी पर पहुंचे
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/enthusiasm-created-confluence-of-education/
इसके पश्चात DIG नैथानी मोदीपुरम तिराहे पर स्थित पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की चौकी पर पहुंचे, जहां निर्माणाधीन कंट्रोल रूम और कैमरा निगरानी व्यवस्था का गहन मुआयना किया गया। उन्होंने ट्रैफिक संचालन को और प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए और साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता हेतु खोया-पाया केंद्र को शीघ्र शुरू करने के भी आदेश दिए।

डीआईजी की यह दौरा न सिर्फ पुलिस और प्रशासन की तैयारी का परीक्षण था, बल्कि यह एक स्पष्ट संदेश भी था कि जनहित सर्वोपरि है और कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।