मेरठ (शिखर समाचार)। श्रावण मास की शिवरात्रि पर आस्था का सैलाब सड़कों से शिवालयों तक उमड़ा तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी स्वयं देर रात से लेकर सुबह तक कांवड़ मार्गों और प्रमुख शिवधामों पर सतत भ्रमणशील रहे।
श्रद्धालुओं की भीड़ में डटे DIG, बोले – यह सुरक्षा नहीं, सेवा है
बुधवार की प्रातः बेला में जैसे ही श्रद्धालु बाबा औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़े, DIG नैथानी मंदिर परिसर पहुंचकर संपूर्ण सुरक्षा व व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण करते नजर आए। उन्होंने मंदिर में मौजूद अस्थायी थाना, कंट्रोल रूम सहित आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का गहन परीक्षण किया और तैनात अधिकारियों कर्मचारियों को तत्कालिक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कांवड़ ड्यूटी में जुटे जवानों का उत्साहवर्धन भी किया और बताया कि यह सुरक्षा नहीं, सेवा है शिवभक्तों की आस्था की सेवा। हर मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों की निष्ठा और सतर्कता को उन्होंने सराहा और कहा कि आपके प्रयासों से ही यह विशाल धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो रहा है।
शिवभक्ति में रंगा मेरठ, कांवड़ यात्रा पर DIG की सख़्त निगरानी
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tumor-removed-in-fortis-greater-noida/
श्रावण शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर मेरठ की गलियों से लेकर औघड़नाथ मंदिर तक शिवभक्ति का माहौल अद्वितीय दिखा, जहां भक्तगण गंगाजल लेकर ‘बोल बम’ के जयघोष के साथ शिवालयों की ओर बढ़ते रहे। वहीं प्रशासनिक अमला पूरी मुस्तैदी से हर मार्ग, हर मोड़ और हर शिवालय पर तैनात रहा ताकि कोई असुविधा न हो।
DIG नैथानी ने यह स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा की व्यापकता और श्रद्धालुओं की भावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रबंधन को प्राथमिकता पर रखा गया है और हर स्तर पर निगरानी बढ़ाई गई है।

धार्मिक आस्था, प्रशासनिक सतर्कता और जन सहयोग की त्रिवेणी ने श्रावण शिवरात्रि को मेरठ जनपद में पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण, भक्तिमय और स्मरणीय बना दिया है।