मेरठ (शिखर समाचार)। सावन के कांवड़ यात्रा को लेकर मेरठ परिक्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की बारीकी से निगरानी तेज हो गई है। मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
DIG का रूट निरीक्षण, कांवड़ ड्यूटी को लेकर दिए सख्त निर्देश
डीआईजी नैथानी ने जानी पुल से लेकर भोला झाल, नानू पुल, दौराला पुल, सलावा झाल होते हुए मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक पूरे मार्ग पर निरीक्षण किया। उन्होंने कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए दुर्घटना की संभावनाओं को देखते हुए मोबाइल पेट्रोलिंग बढ़ाने के आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग पर स्थापित शिविरों की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता और चिकित्सा सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। शिविर संचालकों से बातचीत करते हुए यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरतने को कहा।
कांवड़ मार्ग की चौकियों पर सीसीटीवी जांच, तकनीकी खामियां दुरुस्त करने के निर्देश
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/phones-worth-%e2%82%b910-lakh-found-3-workers-caught/
कांवड़ मार्ग पर बनी पुलिस चौकियों जैसे भोला झाल, नानू पुल, दौराला पुल, सलावा झाल आदि स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति को भी चेक किया गया और जहां तकनीकी कमियां मिलीं, उन्हें जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए गए।
पूरे भ्रमण के दौरान डीआईजी नैथानी ने जो भी व्यवस्थागत खामियां देखीं, उन्हें तुरंत दूर करने के निर्देश दिए और कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और शांति सबसे पहली प्राथमिकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहकर मार्ग पर निगरानी सुनिश्चित करने को कहा।
