ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। थाना सूरजपुर पुलिस ने सक्रियता और त्वरित कार्रवाई करते हुए कम्पनी में हुई डाई पार्ट चोरी की घटना को सुलझा लिया है। यह कार्रवाई कम्पनी प्रबंधन और कर्मचारियों के सहयोग से उस समय अंजाम दी गई, जब आरोपी चोरी का माल लेकर भागने की फिराक में था। पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान आरिफ खान पुत्र राजू खान निवासी हल्दौनी थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
डाई कास्टिंग पार्ट चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी, पुलिस ने बरामद किया ₹30 हजार का माल
पुलिस के अनुसार आरोपी कम्पनी में घुसकर डाई कास्टिंग एल्युमीनियम पार्ट चोरी कर रहा था। जब उसे कर्मचारियों ने संदिग्ध हालात में देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना सूरजपुर की टीम मौके पर पहुंची और योजना बनाकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 6 डाई कास्टिंग एल्युमीनियम पार्ट बरामद हुए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपये आंकी गई है।
चोरी के गिरोह से जुड़े होने की आशंका, पुलिस आरोपी के आपराधिक नेटवर्क की कर रही पड़ताल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/prime-minister-modis-karnataka-visit/
जांच में पता चला है कि आरोपी कम्पनी के आसपास पहले से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में घूमता रहता था। पुलिस को आशंका है कि इसके तार किसी चोरी के नेटवर्क या गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने इससे पहले कितनी घटनाओं को अंजाम दिया और चोरी के सामान की बिक्री कहां की जाती थी। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है, जिससे अन्य मामलों में भी सुराग मिल सके।