जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने Chief Minister Yogi से मुलाकात कर की मांग, औद्योगिक प्राधिकरण खुद बनाएं सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के अस्पताल

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Jewar MLA Dhirendra Singh met with Chief Minister Yogi IMAGE CREDIT TO MLA DIRENDRA SINGH

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। जनपद गौतमबुद्धनगर में तेजी से बढ़ रही गरीब मजदूर और श्रमिक वर्ग की आबादी को देखते हुए, क्षेत्र में मजबूत स्वास्थ्य तंत्र की आवश्यकता अब अनिवार्यता का रूप ले चुकी है। इसी मुद्दे को लेकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने लखनऊ स्थित कालिदास मार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर एक विस्तृत प्रस्ताव सौंपा। उन्होंने मांग रखी कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित व आगामी योजनाओं में सरकारी अस्पतालों के लिए भूखंड अनिवार्य रूप से आरक्षित किए जाएं।

प्राधिकरण ही बनाएं अस्पताल, न डालें पूरा बोझ सरकार पर: विधायक धीरेन्द्र सिंह

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-man-arrested-for-inflammatory-social-media-post-24010686.html

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिन प्राधिकरणों ने बड़े-बड़े आवासीय और औद्योगिक नगर खड़े किए हैं, उनका कर्तव्य है कि वहां रहने वाले लोगों को सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इस दिशा में केवल राज्य सरकार पर निर्भर रहने के बजाय प्राधिकरणों को स्वयं अस्पताल स्थापित कर उनका संचालन करना चाहिए और इसका पूरा व्यय भी वे खुद वहन करें।

औद्योगिक विकास के साथ बढ़ी स्वास्थ्य सेवाएं की मांग, अभी से अस्पतालों के लिए भूमि आरक्षित करने की वकालत

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rapid-gunfire-in-sahibabad/

उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष यह तर्क भी रखा कि औद्योगिक विकास के चलते जिले में मजदूर और श्रमिक वर्ग की संख्या में तीव्र वृद्धि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की मांग कई गुना बढ़ चुकी है। ऐसे में यदि अभी से योजनाओं में अस्पतालों के लिए भूमि सुरक्षित कर दी जाए, तो भविष्य में बेतहाशा आबादी वृद्धि के बावजूद जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं होगी।

सीएम योगी ने दिए कार्रवाई के निर्देश, विधायक बोले—स्वास्थ्य ढांचे को मिलेगा स्थायी आधार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/deliberations-held-during-bhakiyu-tikait/

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक की इस पहल को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों और प्राधिकरणों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया। विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इसे जिले के लिए दूरगामी और प्रभावी कदम बताते हुए कहा कि इससे न केवल वर्तमान में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी, बल्कि आने वाले समय में भी जनपद का स्वास्थ्य ढांचा सुदृढ़ और सक्षम बना रहेगा।

Share This Article
Leave a comment