गणेश चतुर्थी पर प्राचीन शिव मंदिर में गूंजे भक्ति गीत, स्व. लोकेश सिंघल की स्मृति में हुई गणेश प्रतिमा की स्थापना

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Devotional songs echoed in the ancient Shiva temple on Ganesh Chaturthi; Ganesh idol installed in memory of the late Lokesh Singhal IMAGE CREDIT TO REPORTER

हापुड़ (शिखर समाचार)
नगर के जवाहर गंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण भक्ति भाव से सराबोर दिखाई दिया। समाजसेवी एवं उद्यमी रहे स्व. लोकेश सिंघल (बिजली वालों) की स्मृति में गणपति बप्पा की प्रतिमा विधिवत स्थापित की गई।

पुण्य स्मृति में प्राण प्रतिष्ठा: आध्यात्मिक ऊर्जा से सजी धार्मिक भव्यता

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad-viral-video-first-wheel-passed-but-car-did-not-stop-and-crushed-youth-201756139249196.html

मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं आईआईए के पूर्व चेयरमैन शान्तुन सिंघल की माता कुसुमलता सिंघल ने अपने पति की पुण्य स्मृति को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से प्राण प्रतिष्ठा कराई। मंत्रोच्चारण, धूप-दीप और आरती के साथ पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के गगनभेदी जयकारों के बीच मिलकर पर्व को उत्सव में तब्दील कर दिया।

धार्मिक अनुष्ठान: समाज में एकता और सकारात्मकता की नींव

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/minister-asim-arun-jointly-held-review/

इस अवसर पर शान्तुन सिंघल ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों की जड़ें और गहरी होती हैं। मंदिरों में निरंतर होने वाले ऐसे अनुष्ठान नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ते हैं और जीवन में सकारात्मक सोच को मजबूत करते हैं।

पूजन और प्रतिमा स्थापना के दौरान आंचल, शिवाजी गुप्ता, विभूति गर्ग, विनोद कोयले वाले, संजय नीलू, शीकू, याशी बंसल, पूर्व सभासद चन्द्र प्रकाश ठठेरे, विनोद गुप्ता (मास्टर जी) सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक आनंद का अनुभव किया।

Share This Article
Leave a comment