ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को जनपद गौतमबुद्ध नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सामाजिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का गहराई से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनका जोर इस बात पर रहा कि जनता को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गोशाला में मानकों की सख्त जांच: डिप्टी सीएम ने चारा-पानी और चिकित्सा देखभाल पर दी कड़ी हिदायत
सबसे पहले डिप्टी सीएम सेक्टर-14 स्थित श्री कृष्णा मां जलपा भवानी गौशाला पहुंचे। उन्होंने गौशाला में गोवंश के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हरे चारे, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सीय देखभाल की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने साफ कहा कि पशुओं को समय पर पर्याप्त मात्रा में ताजा चारा और साफ पानी उपलब्ध कराया जाए। साथ ही चिकित्सा जांच नियमित रूप से होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि लापरवाही पाई गई तो कठोर कार्रवाई होगी। साथ ही गोबर के वैज्ञानिक उपयोग पर भी उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इससे खाद तैयार कर गौशाला को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।
इसके बाद श्री पाठक उच्च प्राथमिक विद्यालय गढ़ी शाहदरा पहुंचे। यहाँ उन्होंने कक्षाओं, कंप्यूटर लैब, डिजिटल क्लास, पेयजल और शौचालय समेत बच्चों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जांच की। बच्चों से सीधे संवाद कर उन्होंने मिड-डे मील, ड्रेस और किताबों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। बच्चों का फीडबैक सकारात्मक मिलने पर उन्होंने संतोष जताया। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर निरंतर ध्यान दिया जाए।
आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का उद्घाटन: उपमुख्यमंत्री ने जीआईएमएस में नए उपकरणों का निरीक्षण किया
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/indian-yoga-institute-celebrates-festival/
अंत में उपमुख्यमंत्री राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जीआईएमएस), ग्रेटर नोएडा पहुंचे। यहाँ उन्होंने निर्माणाधीन सीसीयू ब्लॉक का निरीक्षण किया और नवीन सीटी स्कैन मशीन व डिजिटल एक्स-रे मशीन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि जनता को आधुनिक तकनीक से युक्त बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं घर के नजदीक ही मिलें। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि मरीजों को नई मशीनों का पूरा लाभ समय पर और सही ढंग से मिलना चाहिए। किसी प्रकार की अव्यवस्था पाए जाने पर जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और गुणवत्ता सुधार के लिए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है। नए अस्पतालों का निर्माण, अत्याधुनिक उपकरणों की स्थापना और विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के माध्यम से प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। इसी क्रम में उन्होंने चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि समाज के स्वास्थ्य उत्थान में चिकित्सकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

इस दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, जिलाधिकारी मेधा रूपम, सीडीओ डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।