लखनऊ (शिखर समाचार)
लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केरल और पश्चिम बंगाल में हालात खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। उनका दावा है कि इन दोनों राज्यों में मुस्लिम राष्ट्र बनाने की सुनियोजित योजना के तहत गतिविधियां तेज हो रही हैं, जिसमें लव जिहाद, हिंदुओं पर हमले और धर्मांतरण की घटनाएं शामिल हैं। राय के अनुसार यह स्थिति 1947 के विभाजन से पहले के हालात की याद दिलाती है, जब माहौल को भड़काकर देश को बांटा गया था।
देश की एकता पर गंभीर खतरा, केंद्र से राष्ट्रपति शासन की मांग—धार्मिक उन्माद और आरोपों का भंडाफोड़
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि केंद्र सरकार ने समय रहते निर्णायक कदम नहीं उठाए, तो यह देश के लिए दूसरे विभाजन की भूमिका बन सकता है। राय ने मांग की कि केंद्र तुरंत इन दोनों राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू करे, ताकि राष्ट्रविरोधी ताकतों को रोका जा सके। उनका कहना है कि यह केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं, बल्कि भारत की अखंडता और संप्रभुता पर सीधा खतरा है।
प्रेस वार्ता में कई पीड़ितों ने भी अपने अनुभव साझा किए। नालंदा के मोतीलाल चौधरी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ऋतु को धर्मांतरण गिरोह ने अगवा कर लिया है, जिसकी कड़ी आगरा में पकड़े गए ‘छांगुर गैंग’ से जुड़ी है। कानपुर के प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुराना सिद्धिपुर धाम नागेश्वर मंदिर की जमीन पर लैंड जिहाद के तहत कब्जा किया गया है। ललितपुर के प्रीतम रैकवार ने गंभीर आरोप लगाया कि सत्तार खान, शाहरुख खान और गफ्फार खान उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी को अगवा कर ले गए, सामूहिक दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया।
संघर्ष और सफलता की कहानी: लापता युवतियों की बरामदगी और जमीन कब्जा मुक्त कराने में संगठन का अहम योगदान
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/strong-security-arrangements-raksha-bandhan/
इसी दौरान बेंगलुरु निवासी शारदा चौहान के मामले का भी जिक्र हुआ, जिनकी 22 वर्षीय बेटी निर्मला को पुलिस और संगठन के प्रयास से एक सप्ताह में बरामद कर माता के सुपुर्द किया गया। देवरिया से लापता 16 वर्षीय हर्षिता सिंह को भी सनातन हेल्पलाइन की सूचना पर लखनऊ से सुरक्षित बरामद कर पुलिस को सौंपा गया। दिल्ली के नंद किशोर गांधी ने अपनी जमीन पर हुए कब्जे के मामले में संगठन की मदद से उसे मुक्त कराने की जानकारी दी।
गोपाल राय ने स्पष्ट कहा कि हिंदू समाज को अब चुप नहीं रहना चाहिए। उनका संगठन गांव-गांव, शहर-शहर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करेगा और एकजुट होकर इन साजिशों का मुकाबला करेगा, ताकि देश की अखंडता और संस्कृति सुरक्षित रह सके।