हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)
दिल्ली के Lieutenant Governor Vinay Saxena सक्सेना सोमवार को अपने परिवार के साथ धार्मिक नगरी ब्रजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने मां गंगा के दर्शन कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। गंगा तट की शांति और भक्ति से ओतप्रोत वातावरण में उपराज्यपाल ने न केवल श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना की, बल्कि इस ऐतिहासिक तीर्थ के महत्व को समझने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से विस्तारपूर्वक बातचीत भी की।
Lieutenant Governor Vinay Saxena ने उपजिलाधिकारी अंकित कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों
Also read: https://rashtriyashikhar.com/ncrtcs-initiative-premium-coach-passengers/
अपने भ्रमण के दौरान Lieutenant Governor Vinay Saxena ने उपजिलाधिकारी अंकित कुमार वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से गढ़मुक्तेश्वर के धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलुओं की जानकारी ली। उन्होंने तीर्थ क्षेत्र की व्यवस्थाओं, आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों पर भी रुचि दिखाई। मां गंगा के तट पर उन्होंने परिवार सहित पूजा करते हुए जनकल्याण, सामाजिक समरसता और देश की सुख-समृद्धि की कामना की।
उपराज्यपाल के आगमन को लेकर ब्रजघाट क्षेत्र में विशेष तैयारियां की गई
स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के अधिकारियों ने पूरे दौरे के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था की कमान संभाले रखी। उपराज्यपाल के आगमन को लेकर ब्रजघाट क्षेत्र में विशेष तैयारियां की गई थीं और तीर्थ स्थल पर एक श्रद्धामय वातावरण बना रहा। Ganga की अविरल धारा के किनारे खड़े होकर उपराज्यपाल सक्सेना का यह दौरा न केवल एक धार्मिक यात्रा था, बल्कि उन्होंने तीर्थ क्षेत्र की संभावनाओं और चुनौतियों को भी समीप से देखने-समझने का प्रयास किया। ब्रजघाट में उनका यह दौरा श्रद्धा और विकास की एक साझा धारा की तरह सामने आया।