दिल्ली (शिखर समाचार)। गणेशोत्सव की भव्य रंगीनता के ठीक बाद राजधानी इस बार नवरात्रि की ऊर्जा और उत्सवमय उल्लास में पूरी तरह डूबने के लिए तैयार है। दिल्ली गरबा महोत्सव 2025 में इस बार गरबा और डांडिया का एक अनोखा संगम देखने को मिलेगा, जो पारंपरिक लय और आधुनिक धुनों का दमदार मिश्रण पेश करेगा।
डीआईडी सुपर मॉम और श्रद्धा शाह की दमदार प्रस्तुति से महोत्सव में ऊर्जा और उत्साह की भरमार
इस महोत्सव की सबसे बड़ी खासियत है डीआईडी सुपर मॉम और प्रथम उपविजेता श्रद्धा शाह की मंच प्रस्तुति। श्रद्धा शाह अपनी नृत्य क्षमता और ऊर्जा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी।
यह महोत्सव 26 से 28 सितंबर तक द्वारका सेक्टर 13 स्थित अभिनव ग्लोबल स्कूल के विशाल मैदान में आयोजित होगा। केवल प्रस्तुति ही नहीं, बल्कि पहले दिन शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धा शाह एक विशेष कार्यशाला भी लेंगी, जिसमें प्रतिभागियों को गरबा और डांडिया के स्टेप्स सिखाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने एक विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया है, जो नए और अनुभवी दोनों तरह के नर्तकों के लिए सहज और मनोरंजक होगा।
श्रद्धा शाह ने कहा: “नृत्य मेरी रगों में है, गरबा-डांडिया से मिलता है अनोखा आनंद और ऊर्जा”
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/up-international-trade-show-2025-2/
श्रद्धा शाह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि नृत्य मेरी रगों में दौड़ता है। गरबा और डांडिया की लय मुझे अद्भुत आनंद और ऊर्जा से भर देती है। इस उत्सव में दिल्लीवासियों के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद खास है।
इस महोत्सव में श्रद्धा शाह के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, टीवी और फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियाँ भी मौजूद रहेंगी। ये सभी मिलकर दिल्लीवासियों को गरबा और डांडिया की धुनों पर थिरकने का मौका देंगे और इस उत्सव को यादगार, रंगीन और ऊर्जा से भरपूर बना देंगे। दिल्ली गरबा महोत्सव 2025 न केवल नृत्य प्रेमियों के लिए बल्कि पूरे शहर के लिए उत्सव और उत्साह का केंद्र बनने जा रहा है।