ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
मॉरीशस से आए मध्य करियर सिविल सेवकों का अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिले के दौरे पर पहुंचा। पहली बार आयोजित इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में प्रतिनिधिमंडल और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच गहन संवाद हुआ। इस मुलाकात में न केवल प्रशासनिक ढांचे और कार्यशैली पर चर्चा हुई बल्कि विकास मॉडल, निवेश सुविधा, ई-गवर्नेंस और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर भी विचार-विमर्श किया गया।
प्रशासनिक सौजन्यता की मिसाल बना स्वागत समारोह
जिलाधिकारी मेधा रूपम और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने अतिथियों का स्वागत किया। अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, तहसीलदार जेवर प्रतीक चौहान, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडेय, उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार तथा सहकारिता विभाग से आलोक रंजन मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
भ्रमण के दौरान प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जिला प्रशासन द्वारा अपनाए गए पारदर्शी शासन मॉडल, डिजिटल सेवाओं, त्वरित शिकायत निस्तारण प्रणाली और निवेशकों के लिए सिंगल विंडो व्यवस्था को करीब से देखा। दल ने इन व्यवस्थाओं की खुलकर सराहना की और इन्हें सुशासन की दिशा में उल्लेखनीय पहल बताया।
प्रशासनिक सहयोग से वैश्विक साझेदारी की ओर बढ़ता कदम
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/uttar-kumar-taken-into-custody-in-rape-case/
संवाद के दौरान दोनों देशों के अधिकारियों ने प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उपाय, अनुभवों के आदान-प्रदान और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की। साथ ही अंतरराष्ट्रीय नोएडा एयरपोर्ट और आगामी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर की जानकारी भी प्रतिनिधिमंडल को दी गई।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने अतिथियों को गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्मृति स्वरूप भेंट की, जबकि एनसीजीजी भारत सरकार की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हिमान्शी रस्तोगी ने जिलाधिकारी को स्मृति चिह्न सौंपा।

यह मुलाकात न केवल प्रशासनिक अनुभवों के आदान-प्रदान का अवसर बनी बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच भविष्य में सहयोग के नए आयाम खोलने का भी मार्ग प्रशस्त कर गई।