गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस उपायुक्त नगर जोन धवल जायसवाल ने शनिवार को अपराध शाखा, स्वॉट कार्यालय और परिवार परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को नजदीक से परखा। इतना ही नहीं उन्होंने व्यवस्थाओं को मजबूत रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त नगर जोन धवल जायसवाल अपराध शाखा पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने अपराध शाखा, स्वॉट कार्यालय और परिवार परामर्श केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी सीसीटीवी को जारी रखते हुए उनकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखने के आदेश दिए। इसके अलावा कार्यालय में मौजूद सभी दस्तावेजों का ढंग से रखरखाव रखने के आदेश दिए। परिवार परामर्श केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां पर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करने के सभी को आदेश दिए। परामर्श केंद्र में महिलाओं को जरूरत अनुसार सकारात्मक परामर्श देने के आदेश भी उन्होंने दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध पीयूष सिंह, प्रभारी अपराध शाखा अनिल राजपूत भी उपस्थित रहे।
