नोएडा (शिखर समाचार)।
गौतमबुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सोशल मीडिया से दूरी के 12 दिन बाद एक बार फिर अपनी ऑनलाइन मौजूदगी दर्ज कराई है। हाल ही में विपक्ष द्वारा निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसके बाद आयोग के शीर्ष अधिकारियों और उनके परिजनों को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। इसी सिलसिले में मेधा रूपम, जो मुख्य चुनाव आयुक्त की पुत्री भी हैं, विपक्षी नेताओं और उनके समर्थकों के निशाने पर आ गईं। हालात इतने बिगड़े कि उन्होंने अचानक अपने एक्स और फेसबुक अकाउंट को निष्क्रिय कर दिया था।
सोशल मीडिया पर लौटे डीएम मेधा रूपम, योगी जी के कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरों के साथ दी वापसी का संकेत
इस अप्रत्याशित कदम ने न केवल जिले बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी हलचल पैदा कर दी थी। लोग सोशल मीडिया पर उनकी चुप्पी को लेकर कयास लगाने लगे थे। परंतु अब 30 अगस्त को उन्होंने एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों की तस्वीरें साझा कर वापसी का संकेत दिया। वहीं शुक्रवार शाम फेसबुक पर भी उन्होंने ताज़ा तस्वीरें पोस्ट कीं।
जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को उनकी अंतिम एक्स पोस्ट आई थी। उसके बाद अचानक उनके सभी सोशल अकाउंट निष्क्रिय हो गए थे। इस बीच दिल्ली से लेकर कई अन्य राज्यों में विपक्ष ने चुनाव आयोग और केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया, जिसके दौरान आयोग से जुड़े परिवारों और रिश्तेदारों को भी अनवरत ट्रोल किया गया। मेधा रूपम को हर पोस्ट में टैग कर निशाना बनाया जा रहा था, यहां तक कि निजी पारिवारिक तस्वीरें तक सोशल मीडिया पर डालकर सवाल उठाए जा रहे थे।
ऑनलाइन आलोचना के बावजूद सक्रिय रहीं डीएम मेधा रूपम, जनसंपर्क और पारदर्शिता को बनाया प्राथमिकता
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/a-boat-accident-in-the-ganga-was-averted/
लगातार मिल रही ऑनलाइन प्रताड़ना से परेशान होकर डीएम ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। हालांकि अब उनकी वापसी यह संदेश देती है कि जिम्मेदारियों के निर्वहन के साथ वे सार्वजनिक संवाद से पीछे नहीं हटने वालीं। उनकी यह सक्रियता बताती है कि विरोध और आलोचना के बीच भी वह अपने आधिकारिक कार्यों और जिले से जुड़े अपडेट जनता तक पहुंचाने को प्राथमिकता दे रही हैं।
विशेषज्ञ मानते हैं कि मेधा रूपम की यह वापसी न केवल उनकी व्यक्तिगत दृढ़ता को दर्शाती है बल्कि यह भी संकेत देती है कि प्रशासनिक अधिकारी चाहें कितनी भी आलोचना का सामना करें, जनसंपर्क और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उन्हें सोशल मीडिया से जुड़े रहना ही पड़ता है।