नगीना/बिजनौर (शिखर समाचार) मोहल्ला बिश्नोई सराय स्थित पंजाबी धर्मशाला में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिवस कथा स्थल भक्तिमय माहौल से सराबोर रहा। कथा व्यास पंडित कपिल कृष्ण महाराज ने श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान और वैराग्य से ओत-प्रोत प्रसंगों का श्रवण कराते हुए दिव्य आध्यात्मिक संदेश दिए।
मां-बाप की सेवा ही सच्चा तीर्थ — कपिल कृष्ण महाराज की अमृतमयी कथा ने भक्ति का संचार किया
रनिंग में आयोजित कथा में पंडित कपिल कृष्ण ने भगवान के सत्य स्वरूप का गुणगान करते हुए कथा का प्रारंभ किया। उन्होंने आत्मदेव कथा प्रसंग, सुखदेव जन्म प्रसंग, नारद के पूर्व जन्म का उल्लेख और भगवान शिव द्वारा पार्वती को सुनाई गई अमर कथा का मार्मिक वर्णन कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। महाराज ने कहा कि संसार में मां का स्थान सर्वोपरि है, मां के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि जीवन रहते माता-पिता की सेवा अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि माता-पिता की सेवा ही चारों धाम का फल और भगवतप्राप्ति का मार्ग है।
कथा व्यास ने भक्तों को कथा श्रवण विधि समझाते हुए कहा कि सच्चे मन, एकाग्र भावना और श्रद्धा के साथ कथा सुनने से ही जीवन में सुख, शांति और वैराग्य का उदय होता है।
भजनों और वादन से गूंज उठा कथा परिसर — भक्तिरस में डूबे श्रद्धालु
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/actor-mukesh-pal-faces-threats/
कथा आयोजन में आचार्य नवनीत गैरोला, पंडित विजय भारत, आशीष नौटियाल, सूरज डिमरी, यश शर्मा एवं संगीताचार्य दिव्यांश भट्ट, मंगलेश डोभाल ने भजनों के माध्यम से वातावरण को और अधिक भक्तिरस से सराबोर किया। तबला वादन की प्रस्तुति आकाश सेमवाल ने दी, वहीं बांसुरी वादन ने भी रसपान कराया।
आज के मुख्य यजमान सुशील अग्रवाल, ममता अग्रवाल, विभोर अग्रवाल, धर्मेंद्र चौहान, प्रभातिका चौहान, हंसिका राजपूत, जयवर्धन राजपूत, योगेश कुमार चौधरी, आशा रानी, कारीगर ऋतिक सैनी, धर्मवीर उज्जवल सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे और कथा का लाभ लिया।

इससे पूर्व 26 अक्टूबर की सायंकाल कथा व्यास के स्वागत के साथ कलश यात्रा का शुभारंभ मुक्तेश्वर नाथ बड़ा मंदिर से हुआ। भव्य कलश यात्रा पंजाबी धर्मशाला शिव मंदिर होते हुए बिश्नोई सराय तक पहुंची, जिसमें सैकड़ों भक्त शामिल हुए और जयघोषों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
